औस्ट्रेलिया में इन दिनों एशेज सीरीज खेली जा रही है. एशेज में पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के औल राउंडर मोइन अली ने मुस्लिमों को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. अब एक बार फिर से मोइन अली ने खुद पर हो रहे नस्लवादी हमलों को लेकर खुलासा किया है.
मोइन अली ने रहस्योद्घाटन करते हुए बताया कि, जब वह फील्डिंग कर रहे थे तो औस्ट्रेलियन क्राउड ने उन पर नस्लवादी टिपप्णियां की. मोइन अली ने खुलासा करते हुए कहा कि, कुछ लोग मुझसे पूछ रहे थे कि मैं ”कबाब शौप कब खोलता हूं. मोइन ने कहा, ”हालांकि इंग्लैंड टीम ने इसे आम बात ही बताया है और वे इस मामले को कोई तूल नहीं देना चाहते.”
मोइन अली ने कहा, ”किसी भी व्यक्ति को इस तरह के कमेंट्स को गंभीरता से न लेकर आगे बढ़ना चाहिए. कई बार आपको अच्छी बातें सुनने को मिलती हैं और कई बार खराब.”
बता दें कि वर्तमान एशेज में इंग्लैंड 0-2 से पीछे चल रहा. इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में 120 रनों से हार गया था. इसमें मोइन ने दूसरी पारी में 40 रन बनाए और दो विकेट लिए थे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वौन ने कहा है कि इंग्लैंड टीम के पास न तो इस समय स्किल है और विरोध करने की क्षमता.
उन्होंने कहा, ”हम 2013 और 2006-7 का सीरीज का तरफ देख रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड की वर्तमान टीम में एक भी टेस्ट जीतने की क्षमता है. इंग्लैंड के लिए इस समय एक टेस्ट मैच जीतना भी बहुत मुश्किल है.” हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा, इंग्लैंड अब भी सीरीज में बना हुआ है.
‘सब मुसलमान एक जैसे नहीं होते’
एशेज के दौरान मोइन अली ने मुसलमानों को लेकर बयान दिया था. मोइन अली ने कहा था कि, वह सभी मजहब के लोगों को प्रेरित करते रहेंगे. मोइन अली ने कहा था, ”लोगों के दिमाग में मुस्लिम और मुस्लिम धर्म को लेकर कई नकारात्मक बातें हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं अलग-अलग धर्मों के लोगों को प्रेरित कर सकूंगा ताकि वे जिस राह पर चलना चाहते हैं, उन्हें उसे करने में डर न लगे. चाहे वे क्रिकेट खेलना चाहें या कोई और खेल या वे जो भी करना चाहें.”