रूस की रहने वाली नतालिया कुजनेत्सोवा विश्व विख्यात पावर लिफ्टर रह चुकी हैं. इनकी बौडी देख आज बड़े से बड़े पहलवान शर्मिंदा हो जाते हैं मगर क्या आप जानते हैं कि बचपन के शौक ने कैसे नतालिया को आज इस मुकाम तक पहुंचा दिया है. नतालिया जब 14 साल की थीं तो उनका वजन 40 किलो था. दोस्तों ने उन्हें बौडी बिल्डर बनने के लिए प्रेरित किया और खुद नतालिया ने इस पर मेहनत करनी शुरू कर दी.

नतालिया ने अपनी डाइट बढ़ाई और जिम में जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया. जल्द इसके सकारात्मकर नतीजे सामने आने लगे और नतालिया को इससे प्रोत्साहन मिलने लगा. लोग उनकी बौडी की जमकर तारीफ करने लगे.

इसके लिए नतालिया को रोजाना अपनी डाइट फौलो करनी पड़ती जल्द उन्हें बौडी बिल्डिंग की वजह से पहचान मिलने लगी. नतालिया जहां जाती उन्हें देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती. कोई उनके साथ सेल्फी लेता तो कोई औटोग्राफ.

बता दें कि नतालिया ने अब तक तीन वर्ल्ड रिकौर्ड अपने नाम किए हैं. हालांकि पिछले 2016 में नतालिया ने बौडी बिल्डिंग से रिटायर होने की घोषणा की लेकिन रिटायर होने के बाद भी वह खुद को इस खेल से दूर नहीं रख पा रही हैं.

बेंच प्रेस और डेडलिफ्टिंग में विश्व रिकौर्ड अपने नाम कर चुकी नतालिया भविष्य में बतौर एक कोच के रूप में काम करना चाहती हैं. नतालिया चाहती हैं कि बौडी बिल्डिंग लाइन में आने वाली लड़कियों को वह प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...