हम क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों को छक्के-चौके लगाते देखते हैं. भारत में क्रिकेट को धर्म सरीखे माना जाता है. लोग सचिन, कोहली जैसे क्रिकेटर को अपना देवता मानते हैं. इसी देश में एक ऐसा भी क्रिकेटर है जो केवल एक पैर से ही चलता है.
इस युवक ने कहावत, ‘मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपने में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता है, हौंसलो से उड़ान होती है’ को सच कर दिखाया है.
ये बात सुनने में अजीब लगे पर ये सच है. इस शख्स के पास केवल एक पैर है और वह उसी पैर के सहारे जबरदस्त बल्लेबाजी करता है और खूब रन बनाता है.
इलाके के सभी गेंदबाज उससे खौफ खाते हैं. सोशल मीडिया पर कश्मीर के इस नायाब क्रिकेटर का वीडियो एक कश्मीरी पेज से अपलोड किया गया.
Wow…what an inspiration this cricketer is…… salute to you… Allah Bless you.. @JKSportsCouncil @parawahid @imranrezaansari pic.twitter.com/E5AzdCF92B
— Whole About Kashmir (@wakashmir) November 26, 2017
इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि एक क्रिकेटर जिसके पास एक पैर नहीं है वह कैसे अपने बल्ले से रनों की बारिश कर रहा है. यह वीडियो उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है जो जीवन में हादसों या संघर्षों के सामने अपना मनोबल खो बैठते हैं या हार मान लेते हैं.