मौजूदा भारत-श्रीलंका सीरीज में भारत ने गाल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 304 रन और कोलंबो में दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 53 रन से पराजित किया था. भारतीय टीम की बेहतरीन फार्म को देखते हुए पल्लेकल में भी वह जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी.

अपने 85 साल के टेस्ट इतिहास में अब तक सिर्फ एक बार विदेशी सरजमीं पर किसी सीरीज में तीन टेस्ट मैच जीतने वाली भारतीय टीम को अब श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में न सिर्फ लगभग 50 साल बाद यह उपलब्धि दोहराने बल्कि विदेश में पहली बार लगातार तीन टेस्ट मैच जीतने का सुनहरा मौका मिला है.

विराट ब्रिगेड के नाम होगा ये रिकार्ड

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैच आसानी से जीते हैं और अगर वह पल्लेकल में 12 अगस्त से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भी अपना विजयी अभियान बरकरार रखती है तो फिर यह पहला अवसर होगा जबकि भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी.

भारत ने इससे पहले सिर्फ एक बार विदेशी धरती पर किसी सीरीज में तीन टेस्ट मैच जीते हैं. मंसूर अली खां पटौदी की अगुवाई वाली टीम ने फरवरी-मार्च 1968 में न्यूजीलैंड को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हराया था. हालांकि इस दौरान टीम पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट मैच हार गयी थी. इसके बाद भारत ने वेलिंगटन और औकलैंड टेस्ट जीते थे.

1986 में भी मिला था ऐसा मौका

मौजूदा सीरीज से पहले भारत को 1986 में इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने का मौका मिला था लेकिन कपिल देव की टीम पहले दोनों टेस्ट मैच जीतने के बाद तीसरे टेस्ट को ड्रा करा बैठी थी.

पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत दूसरा मैच हार गया था लेकिन उसने तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम की थी.

विदेश में इन दो टीमों को कर चुके हैं क्लीन स्वीप

अगर हम विदेशों में क्लीन स्वीप की बात करें तो भारत अब तक सिर्फ बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ ही यह करिश्मा कर पाया है लेकिन तब सीरीज एक या फिर दो टेस्ट मैचों तक सीमित थी.

भारतीय सरजमीं पर किया क्लीन स्वीप

हालांकि भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर इससे पहले तीन या इससे अधिक टेस्ट मैचों में क्लीन स्वीप कर चुका है. भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया था. मोहम्मद अजहरूद्दीन की टीम ने 1993-94 में इंग्लैंड और श्रीलंका का तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ किया था.

कोहली की अगुवाई में टीम ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ यही करिश्मा दोहराया था. पिछले साल ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया था जबकि 2015 में उसने दक्षिण अफ्रीका को चार मैचों की सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी थी.

 

विराट ने स्टीव वा को छोड़ा पीछे

विराट की ये लगातार आठवीं सीरीज जीत है. जिसके बाद लगातार टेस्ट सीरीज जीत के मामले में विराट ने पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वा को पीछे छोड़ दिया. जिन्होंने अपने करियर में लगातार सात सीरीज जीती थीं.

विराट ने 2015 से 2017 के बीच 8 टेस्ट सीरीज में श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया और श्रीलंका को मात दी.

सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकार्ड पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पान्टिंग के नाम है, जिन्होंने साल 2005 से 2008 के बीच लगातार 9 सीरीज जीती थीं. पान्टिंग की बराबरी करने से विराट केवल एक सीरीज जीत से दूर हैं.

श्रीलंका में दो टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली

कोलंबो टेस्ट मैच के बाद विराट ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने श्रीलंका में दो टेस्ट सीरीज जीता है. भारत ने 2015 में विराट की कप्तानी में 2-1 से सीरीज जीती थी.

टेस्ट इतिहास में ये पहला मौका भी है, जब भारत ने श्रीलंका में हो रही टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की है. वहीं श्रीलंकाई मैदान पर भारत की ये लगातार चौथी टेस्ट जीत है. पिछले दोनों मैच भारत ने 2015 की सीरीज में जीते थे.

पल्लेकल में दोनों टीमों का आंकड़ा

भारत इससे पहले कभी पल्लेकल में टेस्ट मैच नहीं खेला है जबकि श्रीलंका ने यहां पांच टेस्ट मैच खेले हैं उनमें से एक में उसे हार और एक में जीत मिली है जबकि बाकी तीन मैच ड्रा रहे हैं. भारत ने पल्लेकल में हालांकि एक वनडे और एक टी20 मैच खेला है और दोनों में उसने जीत दर्ज की है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...