पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और औस्ट्रेलिया के बीच टी-20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है. रविवार को इस सीरीज़ का पहला मैच पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया. इस मैच को पाकिस्तान ने 74 रन से जीता. ये मैच पाकिस्तान के औलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक के लिए बेहद खास साबित हुए क्योंकि उन्होंने एक मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.

मलिक ने कोहली को छोड़ा पीछे

इस मैच में शोएब मलिक ने 24 गेंदों पर नाबाद 37 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 154.16 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए दो चौके और एक छक्का भी जड़ा. इस पारी के दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. मलिक ने टी-20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़  दिया. कोहली के अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 1992 रन हैं जबकि इस पारी के बाद शोएब मलिक के 2026 रन हो गए हैं.

sports

4 रन बनाते ही कोहली को पछाड़ा

इस मैच से पहले शोएब मलिक के टी-20 इंटरनेशनल में 98 मैचों में 1989 रन थे और उन्हें विराट को पीछे छोड़ने के लिए चार रन की दरकार थी. मलिक ने इस पारी में चार रन बनाते ही विराट को पीछे छोड़ दिया. हालांकि मलिक ने ये उपलब्धि 99 टी-20 मैच खेलकर हासिल की है, वहीं कोहली ने ये 1992 रन सिर्फ 59 मैच खेलकर हासिल की है.

टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली को पीछे छोड़ते ही मलिक अब टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले अब सिर्फ मार्टिन गप्टिल हैं. जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में अभी कर 2271 रन बनाए हैं. इस मामले अब दूसरे नंबर पर ब्रेंडन मैक्कलम हैं. मैक्कलम के नाम टी-20 क्रिकेट में 2140 रन हैं. वहीं तीसरे नंबर पर अब शोएब मलिक (2026) हैं और चौथे नंबर पर विराट कोहली (1992) हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...