दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बौल टैंपरिंग स्कैंडल में डेविड वौर्नर को मुख्य षड्यंत्रकारी माना जा रहा है. औस्ट्रेलिया के पूर्व उप कप्तान डेविड वौर्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. स्मिथ को भी इस षड्यंत्र में बराबर का भागीदार माना गया. गेंद से छेड़खानी करने वाले कैमरून बैंक्रौफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. कैमरून को टीवी कैमरा में बौल के साथ छेड़छाड़ करते रंगे हाथों पकडा गया था. तीनों ही क्रिकेटरों पर क्रिकेट के किसी भी फौर्मेट में खेलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
बता दें कि यह तीनों क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल सकते. हां, क्लब क्रिकेट खेलने की इन्हें इजाजत दी गई है. क्रिकेट के प्रति समर्पित खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट के बिना जीवन सचमुच कठिन हो रहा है. कहते भी हैं कि पुरानी आदतें आसानी से नहीं छूटतीं और क्रिकेट इनकी आदत में शुमार है. हाल ही में डेविड वौर्नर को सिडनी में एक काल्पनिक बैट के साथ दिखाया गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह क्रिकेट को कितना मिस कर रहे हैं.
The most heart touching picture for many: #DavidWarner spotted swinging imaginary bat ?in the streets of Sydney. @aaliaaaliya pic.twitter.com/jwd1MBxl1m
— MìR?? (@Hamzamir16Mir) April 21, 2018
डेविड वौर्नर क्रिकेट के बिना जीना सीख रहे हैं और इसके लिए वह डांस और अन्य गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं. स्टीव स्मिथ और वौर्नर पर लगे प्रतिबंध के कारण इन दोनों को बड़ा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. क्रिकेट औस्ट्रेलिया के साथ स्मिथ और वार्नर का क्रमशः 2 मिलियन और 1.4 मिलियन का सालाना अनुबंध था. यह पैसा उन्हें अब नहीं मिलेगा.