सात वर्षीय लेग स्पिनर एली माइकल खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एली माइकल का कहना है कि वह अगले शेन वौर्न बनना चाहते हैं. खान के फैन्स ने उनके इस हुनर को देखा है. यही नहीं, खुद ‘स्पिन के किंग’ शेन वौर्न भी इस युवा प्रतिभा को देखकर हैरान हैं. इस बच्चे के हुनर को देखकर शेन वौर्न भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने इस बच्चे के वीडियो को अपने औफिशियल टि्वटर हैंडिल से शेयर करते हुए वोट अपील की है.
शेन वौर्न ने इस बच्चे का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘यह मेरे लिए और एली के लिए एक खास मौका था. वह शानदार प्रतिभाशाली युवा है. इस छोटे से बच्चे को अपना वोट दीजिए. ऐसा ही खेलना जारी रखो दोस्त. इसे वोट देने के लिए आप लोगों का शुक्रिया.’
This was such a special moment for me and young Eli. He is such a wonderful young boy – please give the little guy your vote as he deserves it! Keep up the great work buddy ! Thankyou for your vote followers #LaureusSportingMoment “ https://t.co/xFwgpddp6n
— Shane Warne (@ShaneWarne) July 2, 2018
बता दें कि एली माइकल खान की जून में शेन वौर्न से मुलाकात हुई थी. तब इस युवा खिलाड़ी ने कहा था कि मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मैं वौर्न से बात कर रहा हूं. मेरे लिए यह सम्मान की बात है. लोग मुझे छोटा शेन वौर्न कहते हैं. मैं भविष्य में वौर्न जैसा ही बनना चाहता हूं. मैं एक दिन हरी शर्ट पहन कर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं.
वौर्न खुद पहली बार इस युवा बच्चे का सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर दंग रह गए थे. पूर्व अंतरराष्ट्रीय दिग्गज ने कहा, ‘मैंने वीडियो देखा. मैं अली के गेंदबाजी एक्शन से चकित रह गया. वह शानदार ढंग से गेंदबाजी करता है और अभी वह केवल सात साल का है.’
वौर्न ने खान से कहा, ‘तुमने अपनी गेंदबाजी से मेरे होश उड़ा दिए.’ वौर्न ने कहा कि वह इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर पर नजर रखेंगे. लारयूस ने एक प्रतियोगिता शुरु की है जिसमें ‘फैन्स मूमेंट औफ द मंथ’ चुनते हैं. यह मूमेंट चार शौर्टलिस्टेड वीडियो क्लिप्स में से चुना जाता है. यह प्रतियोगिता मार्च से दिसंबर तक चलती है. इन 10 माह में विजेता घोषित किया जाता है. उसे लारयूस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड 2019 से नवाजा जाएगा.