टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. 2 साल पहले धोनी के जीवन पर आधारित 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का अब सीक्वल भी बनेगा. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस सीक्वल में धोनी के कप्तानी में साल 2011 में टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने के बाद की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म में एक बार फिर से सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आएंगे. 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का निर्देशन नीरज पांडेय ने किया था.

इस सीक्वल में धौनी के क्रिकेट करियर के अलावा उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी दिखाया जाएगा. धौनी की बायोपिक के सीक्वल में मौजूदा साल आइपीएल में धौनी की कप्तानी में सीएसके को चैंपियन बनते हुए भी दिखाया जाएगा. इसके अलावा साल 2015 के विश्वकप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल तक के सफर को भी इस फिल्म में देखा जा सकेगा.

एक खबर के मुताबिक, सुशांत राजपूत के एक करीबी सूत्र का कहना है कि फिल्म में धोनी के आईपीएल सफर का भी जिक्र होगा. इस सीक्वल में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत भी दिखाई जाएगी. इसके अलावा 2015 के विश्व कप में सेमीफाइनल तक का भारत का सफर भी फिल्म में दिखाया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, पहले भाग की तरह की फिल्म का यह पार्ट भी पूर्व कप्तान की क्रिकेट में पूरी तरह भागीदारी को दर्शाएगा.

sports

फिल्म की पटकथा में इन हिस्सों को बेहतर तरीके से लिखा जाएगा. हालांकि, फिल्म का निर्देशक कौन होगा, यह अभी तक तय नहीं है, लेकिन फिल्म के नायक सुशांत राजपूत ही होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी. फिल्म का निर्माण आरएसवीपी फिल्म के रोनी स्क्रूवाला करेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...