EXCLUSIVE : पाकिस्तान की इस मौडल ने उतार फेंके अपने कपड़े, देखिए वीडियो
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.
आधुनिक क्रिकेट के इस युग में चार सबसे पसंदीदा खिलाड़ी माने जाते हैं- स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियम्सन और जो रूट. क्रिकेट की वर्तमान पीढ़ी में जब बल्लेबाजों का नाम लिया जाता है तो यही चार स्टार क्रिकेटर नजर आते हैं. इनकी अपनी कमजोरियां और अपनी ताकत है. इन्होंने कठिन समय और परिस्थितियों का मुकाबला करते हुए अपने बल्लेबाजी को निखारा है. हर रोज इनकी कहानी आकर्षण के नए आयाम छू रही है. खासतौर पर जब औस्ट्रेलियाई टेस्ट और वनडे के कप्तान स्टीव स्मिथ की बात होती है.
स्टीव स्मिथ ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर स्पिन औलराउंडर के रूप में शुरू किया था, लेकिन समय ने उन्हें बेखौफ बल्लेबाज बना दिया. वह आधुनिक क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज माने जाते हैं. पिछले कुछ सालों में स्मिथ की तुलना सर डौन ब्रैडमैन से होने लगी है. माना जा रहा है कि स्मिथ ने अपनी तकनीक को शानदार बनाया है और किसी भी गेंदबाज का डर उनके मन में नहीं रहा. बल्लेबाजी को बेहतर बनाने के स्मिथ के स्रोत क्या हैं?
भारतीय कप्तान विराट कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और दक्षिण अफ्रीका के मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स से वह कुछ न कुछ सीखकर आगे बढ़ रहे हैं. इनके खेल को देखकर स्मिथ अपने खेल को बेहतर बना रहे हैं. स्मिथ 61 टेस्ट मैचों में 6057 रन बना चुके हैं. उनका औसत 63.76 है. एक इंटरव्यू में स्मिथ ने बताया कि कैसे वे कई बार दूसरों की तरह बल्लेबाजी करते हैं.