EXCLUSIVE : पाकिस्तान की इस मौडल ने उतार फेंके अपने कपड़े, देखिए वीडियो

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

आधुनिक क्रिकेट के इस युग में चार सबसे पसंदीदा खिलाड़ी माने जाते हैं- स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियम्सन और जो रूट. क्रिकेट की वर्तमान पीढ़ी में जब बल्लेबाजों का नाम लिया जाता है तो यही चार स्टार क्रिकेटर नजर आते हैं. इनकी अपनी कमजोरियां और अपनी ताकत है. इन्होंने कठिन समय और परिस्थितियों का मुकाबला करते हुए अपने बल्लेबाजी को निखारा है. हर रोज इनकी कहानी आकर्षण के नए आयाम छू रही है. खासतौर पर जब औस्ट्रेलियाई टेस्ट और वनडे के कप्तान स्टीव स्मिथ की बात होती है.

स्टीव स्मिथ ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर स्पिन औलराउंडर के रूप में शुरू किया था, लेकिन समय ने उन्हें बेखौफ बल्लेबाज बना दिया. वह आधुनिक क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज माने जाते हैं. पिछले कुछ सालों में स्मिथ की तुलना सर डौन ब्रैडमैन से होने लगी है. माना जा रहा है कि स्मिथ ने अपनी तकनीक को शानदार बनाया है और किसी भी गेंदबाज का डर उनके मन में नहीं रहा. बल्लेबाजी को बेहतर बनाने के स्मिथ के स्रोत क्या हैं?

भारतीय कप्तान विराट कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और दक्षिण अफ्रीका के मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स से वह कुछ न कुछ सीखकर आगे बढ़ रहे हैं. इनके खेल को देखकर स्मिथ अपने खेल को बेहतर बना रहे हैं. स्मिथ 61 टेस्ट मैचों में 6057 रन बना चुके हैं. उनका औसत 63.76 है. एक इंटरव्यू में स्मिथ ने बताया कि कैसे वे कई बार दूसरों की तरह बल्लेबाजी करते हैं.

sports

उन्होंने कहा, ”मैं दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों पर नजर डालता हूं और उनकी तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं. मैं इनके खेल को देखता हूं और सीखता हूं क्योंकि ये दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. मैदान पर स्मिथ के कोहली से ऐसे रिश्ते दिखाई नहीं पड़ते जिससे कहा जा सके कि ये दोनों अच्छे मित्र हैं. लेकिन स्मिथ इस बात पर नजर रखते हैं कि कोहली स्निपरों को कैसे खेलते हैं. इसका स्मिथ को फायदा भी हुआ है. पिछले साल फरवरी मार्च में औस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था. और स्मिथ ने यहां 71.29 की औसत से 499 रन बनाए थे. इनमें तीन शतक भी शामिल थे.”

स्टीव स्मिथ ने बताया, ”मैं देखता हूं कि विराट स्पिन को कैसे खेल रहे हैं, कैसे गेंदों को हिट कर रहे हैं. मैं उससे थोड़ा बहुत सीखता हूं. मुझे लगता है ये दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. आप इनके खेल को देखकर बहुत कुछ सीख सकते हैं. स्मिथ ने बताया कि उनके एशियाई पिचों पर बैट को पकड़ने का अलग ढंग होता है. यहां वे स्पिन को अलग तरीके से खेलते हैं.”

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डीविलियर्स को कौपी करने के बारे में स्मिथ ने कहा, ”डिविलियर्स को मैं कुछ हद तक कौपी करने की कोशिश करता हूं. मैं उनके शौट खेलने के तरीके को फौलो करता हूं. खासतौक पर जब बौल रिवर्स स्विंग कर रही हो.”

औस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने यह भी कहा कि वह केन विलियम्सन के अंदाज में भी खेलते हैं. उन्होंने कहा, ”कुछ साल पहले मैंने विलियम्सन की तरह गेंद को लेट कट करके सीमा पार पहुंचाने का प्रयास किया था.” औस्ट्रेलियाई कप्तान की इन बातों को जानकर तो बस इतना ही कहा जा सकता है कि स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी आधुनिक क्रिकेट के चार महान बल्लेबाजों का मिश्रण है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...