भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को हुआ. इस बल्लेबाज की प्रशंसा दुनिया भर में उनके खेलने के अंदाज को लेकर हुई. खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में उन्हें 'द वौल' के नाम से जाना गया. उनकी अनेक टेस्ट पारियों ने भारत को जीत दिलवाई. 12 साल की उम्र में क्रिकेट शुरू करने वाले राहुल की बल्लेबाजी में अंत तक स्थायित्व दिखाई पड़ता रहा. उनके 45वें जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.
- कम लोग जानते हैं कि राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक गेंदों का सामना किया है. टेस्ट की 286 पारियों में उन्होंने 31, 258 गेंदों का सामना किया और 13288 रन बनाए. टेस्ट में सबसे अधिक (210) कैच पकड़ने का रिकौर्ड भी राहुल के नाम है. किसी भी गैर विकेटकीपर द्वारा लिए गए यह सबसे अधिक कैच हैं.
- विदेशी पिचों पर राहुल सबसे अधिक सफल बल्लेबाज रहे हैं. 20 जून 1996 को इंग्लैंड के लौर्ड्स में टेस्ट डेब्यू करने वाले राहुल ने 95 रन बनाए थे.
- आधुनिक क्रिकेट में राहुल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार चार टेस्ट में चार शतक लगाए. उन्होंने 115,148 और 201 रनों की पारी में इंग्लैंड दौरे पर लगाए. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में राहुल ने शतक लगाया.
- राहुल की रक्षात्मक तकनीक के कारण उन्हें ब्रांडेड टेस्ट क्रिकेटर कहा गया. हालांकि, वह वनडे के भी शानदार बल्लेबाज थे. 1999 के वर्ल्ड कप में उन्होंने सबसे ज्यादा 461 रन बनाए. वर्ल्ड कप मैचों में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे. उनका औसत 61.42 का था, जो सिर्फ विवियन रिचर्ड्स (63.31) से पीछे था.