भारतीय कप्तान विराट कोहली के काउंटी क्रिकेट का रुख करने से करुण नायर की वापसी का रास्ता साफ हुआ लेकिन सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा को अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र एतिहासिक टेस्ट के लिए घोषित भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. उम्मीद के मुताबिक कोहली की गैरमौजूदगी में उप कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम की अगुआई करेंगे.
एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति ने बैठक के बाद कई टीमों की घोषणा की. अजिंक्य रहाणे को हालांकि इंग्लैंड दौरे की वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया है. वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत की 50 ओवर की टीम का हिस्सा थे. वहीं, रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट टीम में शामिल थे. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका में उनका परफौर्मेंस काफी खराब रहा था, जिसके बाद विराट कोहली के रोहित शर्मा को टेस्ट में खिलाने के फैसले पर सवाल उठाए जा रहे थे.
वही, अंबाती रायुडू की दो साल बाद टीम में वापसी हुई है. लोकेश राहुल को भी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. जबकि युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है.
चयन का आकर्षण टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज करुण नायर रहे, जिन्होंने 14 महीने बाद टीम में वापसी की है. अब यह देखना होगा कि 14 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं.
विराट कोहली को हालांकि आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज के लिए कप्तान घोषित किया गया है. गौरतलब है कि सरे ने आधिकारिक घोषणा की थी कि कोहली जून के पूरे महीने के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन ये दो टी 20 मैच 27 और 29 जून को होने हैं जबकि सरे को यार्कशर के खिलाफ काउंटी मैच 25 से 28 जून तक खेलना है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन