गेंद से छेड़छाड़ के मामले में प्रतिबंध झेल रहे आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्राफ्ट जुलाई में एक स्थानीय लीग से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. रिपोर्टों के अनुसार वार्नर और बैनक्राफ्ट नार्दन टेरिटरी की सीमित ओवरों की ‘स्ट्राइक लीग’ में खेलने पर विचार कर रहे हैं. वार्नर और बैनक्राफ्ट पर दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के कारण क्रमश एक साल और नौ महीने का प्रतिबंध लगा है लेकिन यह क्लब क्रिकेट पर लागू नहीं है.

नार्दर्न टेरिटरी क्रिकेट के प्रमुख जोएल मौरीसन ने आस्ट्रेलियाई ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन से कहा कि ये दोनों खिलाड़ी स्थानीय स्ट्राइक लीग में खेल सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये यह शानदार अवसर होगा कि बैनक्राफ्ट और वार्नर जैसे खिलाड़ी स्थानीय क्रिकेटरों में अपना अनुभव बांटने के लिये उपलब्ध रहेंगे.’’

sports

क्रिकेट आस्ट्रेलिया प्रमुख को वार्नर की वापसी संभव लगती है

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड का मानना है कि धोखेबाजी प्रकरण के कारण प्रतिबंध झेल रहे डेविड वार्नर का क्रिकेट कैरियर अभी भी बचा हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गेंद से छेड़खानी मामले में वार्नर मुख्य आरोपी थे जिन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है.

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक साल और तेज गेंदबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. सदरलैंड ने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि हर किसी के पास मौका है. अब अपने कैरियर को संवारने की जिम्मेदारी उनकी अपनी है. उन्हें साबित करना होगा कि उनके भीतर क्रिकेट बाकी है और तभी उन्हें मौका मिलेगा. वे मौका पाने के हकदार हैं.’’ उन्होंने कहा,‘‘ मेरी उनके साथ हमदर्दी है. मैं उन सभी को वापसी करके अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते देखना चाहता हूं जो वे खेल सकते हैं.’’

परिवार के साथ समय बिता रहे हैं वार्नर

गेंद से छेड़छाड़ मामले में प्रतिबंध झेल रहे औस्ट्रेलिया के पूर्व उप कप्तान डेविड वार्नर क्रिकेट से दूर होने के बाद अपना समय परिवार के साथ बिता रहे है. वार्नर ने कहा कि इस विवाद के बाद जिस तरह से उन्हें समर्थन मिला है, उससे वह लोगों के शुक्रगुजार हैं. औस्ट्रेलिया के एक अखबार को दिये साक्षात्कार में वार्नर ने कहा कि क्रिकेट से दूर होने के बाद वह परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब आप क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो आपकी दिनचर्या क्रिकेट, होटल, बैग पैकिंग और घर आने – जाने के बीच फंसी रहती है.’’

उन्होंने कहा कि अब उनकी प्राथमिकता परिवार से जुड़े काम हैं जैसे कि बच्चों को तैराकी सिखाना और जिमनास्टिक कक्षाओं में ले जाना. वार्नर ने कहा, ‘‘मैं समय का सदुपयोग कर रहा हूं जो उपयुक्त है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन चीजों को मिस करता था जब बच्चे गेट पर दौड़ते हुए आते हैं और ‘‘ मम्मी और पापा’’ बोलते है लेकिन अब मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं.’’

VIDEO : पीकौक फेदर नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...