मैदान पर हेलिकौप्टर शौट के लिए महेंद्र सिंह धोनी के लिए आईपीएल 2018 की शुरुआत फिर से शानदार रही है. उनकी टीम ने अपने पहले दो मुकाबले जीत लिए हैं. वैसे भी आईपीएल के इतिहास में वह सबसे कामयाब कप्तान हैं. उनकी टीम दो साल के बैन के बाद आईपीएल में लौटी है. इस बार भी उनकी टीम शानदार प्रदर्शन दिखा रही है. ये तो हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट के अलावा भी धोनी दूसरे खेलों में रुचि रखते हैं.

आईपीएल के इतर उन्होंने अपने फैंस को दूसरा रूप दिखाया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने औफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें वह एक शूटिंग रेंज में निशाने साधते दिख रहे हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने लिखा... एड की शूटिंग करने के मुकाबले गन से शूटिंग करना ज्यादा मजेदार है.

30 सेकंड के इस वीडियो में धोनी ने 15 फायर किए हैं और इनमें से कुछ फायर निशाने पर जाकर भी लगे हैं. 15 अप्रैल को धोनी की टीम चेन्नई का मैच पंजाब की टीम से है. मजेदार बात ये है कि अब तक चेन्नई की टीम में धोनी की कप्तानी में खेलते रहे आर अश्विन की टीम से उनका मुकाबला होगा.

शूटिंग के अलावा धोनी फुटबौल जैसे गेम्स भी अक्सर खेलते हुए दिखाई देते हैं. धोनी को अक्सर ऐसे साहसिक कारनामे करते देखा जाता है. घुड़सवारी से लेकर धोनी के बाइक प्रेम के बारे में तो हर कोई जानता ही है. भारतीय सेना ने धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से नवाजा है. अभी हाल में उन्हें जब पद्मभूषण से सम्मानित किया गया तो धोनी ने सेना की ड्रेस में ही ये सम्मान लिया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...