भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जब टीम में अपनी जगह बना रहे थे तब अपने समय के 'मास्टर ब्लास्टर' भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक बात कही थी कि अगर कोई उन के रिकौर्ड तोड़ सकता है तो वह है विराट कोहली.

क्रिकेट में अपने आदर्श की कही इस बात पर अब विराट कोहली खरे उतर रहे हैं और अगर उन की बल्लेबाजी रंग दिखाती है तो वे जल्दी ही एक खास मुकाम पर पहुंच सकते हैं. 29 साल के विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल मैचों में 10 हजार रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं.

21 अक्तूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली 5 वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली यह कारनामा कर सकते हैं. उन के नाम अभी तक 211 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 9779 रन हैं और वे 10000 रनों का जादुई आंकड़ा छूने से महज 221 रन दूर हैं. अगर सबकुछ सही रहा तो वे इस सीरीज में ही ऐसा कर देंगे. उन से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धौनी वे भारतीय बल्लेबाज हैं जो वनडे मैचों में 10 हजारी बन चुके हैं.

वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर ने रिकॉर्ड 18426 रन बनाए हैं. उन्होंने 266 मैचों की 259 परियों में 10000 रन पूरे किए थे जबकि विराट कोहली ने 211 मैचों में अभी सिर्फ 203 परियां ही खेली हैं.

उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी कर के विराट कोहली अपने चाहने वालों को यह नायाब तोहफा जरूर देंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...