भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका में आयोजित निदास ट्रौफी के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत भारत के लिए अच्छा नहीं रहा था, उसे पहले मुकाबले में ही श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद से टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

इस दौरे पर टीम के साथ टी-20 के बेहद अहम खिलीड़ी माने जाने वाले केएल राहुल भी मौजूद हैं. केएल राहुल को विजडन इंडिया ने साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. कुछ दिन पहले विजडन इंडिया अलमैनेक का छठा संस्करण रिलीज किया गया, जिसमें इस बात की घोषणा की गई. पिछले कुछ समय से केएल राहुल टी-20 क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं, ये बात अलग है इसके बावजूद भी उन्हें खेलने का ज्यादा मौका नहीं दिया जाता. निदास ट्रौफी के पहले दो मुकाबलों में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देने पर फैन्स ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी.

sports

केएल राहुल के टी-20 प्रदर्शन पर नजर डाले तो राहुल ने अपने टी-20 करियर में पिछले एक साल के दौरान 50.89 की औसत से बल्लेबाजी की है. राहुल छोटे फौर्मेट में टीम के लिए हमेशा उपयोगी साबित रहे हैं. केएल राहुल रन बनाने के मामले में विराट कोहली से भी आगे हैं, विराट टी-20 50.85 की औसत से बल्लेबाजी करते हैं. केएल राहुल निदास ट्रौफी के दो मैचों में अभी तक कुछ कमाल दिखाने में नाकाम रहे हैं.

sports

राहुल के अलावा भारतीय महिला क्रिकेटर को भी विजडन इंडिया ने इस खास सम्मान से नवाजा है. विजडन इंडिया ने दीप्ति शर्मा को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटरों में से एक चुना है. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे सफल भारतीय और इंटरनैशनल क्रिकेटर रहे लेकिन कोहली को अपनी कप्तानी में इस साल इंग्लैंड और औस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और वहां उनके प्रदर्शन पर एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...