VIDEO : बिजी वूमन के लिए हैं ये ईजी मेकअप टिप्स
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.
विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान की पहचान बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी में रही है. मोहम्मद निसार से लेकर शोएब अख्तर तक ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने बड़े-बड़े गेंदबाजों में अपना खौफ पैदा किया. इस फेहरिस्त में वसीम अकरम, वकार युनूस, इमरान खान ऐसे हैं नाम है, जिनके सामने बल्लेबाजी करते हुए बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी कांपने लगता था. अब भी अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर नजर डाली जाए तो आज भी पाकिस्तान की पहचान गेंदबाजों के लिए ही होती है.
बता दें कि अधिकारिक रूप से दर्ज की गई सबसे तेज गति से डाली गई गेंद की गति 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा (100.2 मीटर प्रति घंटा) थी और यह गेंद 2003 के क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान पकिस्तान के शोएब अख्तर के द्वारा डाली गई थी. इस गेंद पर खेलने वाले बल्लेबाज निक नाईट थे, जिन्होंने लेग साइड हिट किया था.
पर शोएब अख्तर, इमरान खान और वसीम अकरम ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई है. वसीम अकरम, शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने देश के टैलेंट को पहचान कर उन्हें आगे भी लाना चाहते हैं.
I just recieved this video and don’t know about this brilliant kid, want to know your thoughts abt this terrific bowling. @wasimakramlive @shoaib100mph @iramizraja @SAfridiOfficial pic.twitter.com/8JPRQNHlfj
— Faizan Ramzan (@faizanramzank) February 27, 2018
सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह बच्चा गेंदबाजी करता नजर आ रहा है. इस बच्चे की गेंदबाजी इतनी शानदार है, जिसे देखकर खुद वसीम अकरम भी फिदा हो गए हैं.