भारतीय टीम के पूर्व कप्तान, विकेटकीपर और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के रांची स्थित फ्लैट अब नीलाम होंने वाले हैं. 900 वर्गफीट और 1100 वर्गफीट के धोनी के दो फ्लैट कमर्शियल हैं. धोनी के ये दोनों फ्लैट रांची के डोरंडा में शिवम प्लाजा नामक बिल्डिंग में हैं. बिल्डर दुर्गा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड पर हुडको का लोन नहीं चुका पाने का आरोप है जिसके कारण हुडको यानि हाउसिंग अर्बन डेवलपमेंट कौर्पोरेशन ये फ्लैट नीलाम करने जा रहा है और इसलिये जौ के साथ घून यानि इसका खामियाजा महेंद्र सिंह धोनी को भी उठाना पड़ रहा है.

रांची के बेहद पौश इलाके में स्थित एस प्लाजा के चौथी और पहली मंजिल पर महेंद्र सिंह धोनी के दो कौमर्शियल फ्लैट्स हैं. लेकिन इसी कड़ी में हुडको ने इसकी नीलामी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए भवन परिसंपत्ति का दो बार मूल्यांकन अलग-अलग कराया गया है. इलाहाबाद स्थित कर्ज वसूली अपीलीय न्यायाधिकरण में नीलाम की आधार राशि तय करने की अपील की है.

न्यायाधिकरण की ओर से छह करोड़ कर्ज की राशि के लिए उचित ब्याज और हर्जाने की राशि के मुताबिक नीलाम की आधार राशि तय होगी. नीलामी से मिली राशि में से इतना हुडको अपने खाते में ले लेगा. नीलामी लोन वाली पूरी परियोजना यानी बिल्डिंग की होगी. यानि उसमें बिक चुके फ्लैट भी इसमें शामिल होंगे. हालांकि, दुर्गा डेवलपर्स के निदेशक निलय झा मानते हैं कि हुडको के साथ उनका लोन को लेकर विवाद जरुर है लेकिन वे महेंद्र सिंह धोनी के दो फ्लैट का सेटलमेंट दूसरे जगह कर चुके हैं, जहां तक ग्राउंड फ्लोर में धोनी के फ्लैट की बात है उसका 3 करोड़ का भुगतान हुडको को कर दिया गया है. वहीं, वे हुडको के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...