कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच का चौथा दिन काफी रोमांच भरा रहा. श्रीलंका की बल्लेबाजी के समय फील्ड पर खड़े भारतीय खिलाड़ी कभी परेशान दिखे तो कभी खुद कप्तान विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. दरअसल मैच का 56वां ओवर भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार करा रहे थे और क्रीज पर खड़े थे रंगना हेराथ. इस दौरान ओवर की तीसरी गेंद पर हेराथ काफी असहज नजर आए.

इसी ओवर की चौथी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ कि कप्तान कोहली के साथ फील्ड अंपायर भी खुद की हंसी नहीं रोक पाए. क्योंकि गेंद इतनी तेज थी बल्लेबाज अपना बल्ला उठाता इससे पहले ही गेंद क्रीज के पीछे जा चुकी थी. तब हेराथ भी काफी आश्चर्यचकित हो गए थे. उनका नियंत्रण बिगड़ गया और किसी तरह से खुद को जमीन पर गिरने से संभाला. इस दौरान भुवनेश्वर की गेंदबाजी देख कप्तान भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए. फील्ड अंपायर भी ऐसी गेंदबाजी देखकर मुस्कुराने लगे.

गौरतलब है कि टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंकाई टीम 294 रन पर औल आउट हो गई है. भारत की ओर से पहली पारी में बनाए गए 172 के स्कोर के तहत श्रीलंका ने 122 रनों की बढ़त ले ली है. श्रीलंका ने चौथे दिन के पहले सत्र में अपने चार विकेट गंवाए.

टीम की ओर से पहले सत्र में आउट होने वाले बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (35), दासुन शनाका, दिलरुवान परेरा (4) और कप्तान दिनेश चंडीमल (28) रहे. श्रीलंका टीम को इस कदर कमजोर करने में मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मेहमान टीम के तीन बल्लेबाजों को घर भेजा. अपने पहले दिन के स्कोर पर चार विकेट पर 165 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंका टीम ने 200 के कुल योग पर डिकवेला के रूप में अपना विकेट गंवाया. उन्हें मोहम्मद शमी ने अपनी गेंद पर कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा।

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...