आपको बता दें कि पिछले सत्र में मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच रहे न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बान्ड की निगाह आईपीएल में किसी टीम का मुख्य कोच बनने पर लगी है. खबर के मुताबिक आस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैचों के लिये बान्ड का इंग्लैंड का गेंदबाजी कोच बनना तय है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि होने से पहले वह इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते. न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच रह चुके बान्ड ने कहा, ‘‘मैं आईपीएल में मुख्य कोच के तौर पर जाना पसंद करूंगा. मुझे न्यूजीलैंड टीम के साथ काम करना पसंद आएगा, हालांकि मुझे नहीं पता कि यह कब संभव होगा.'

उन्होने यह भी कहा कि वे इसकी तैयारी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की किसी फ्रेंचाइजी के साथ करना चाहते हैं. इसके बाद ही वे मौका मिलने पर राष्‍ट्रीय टीम के लिए यह जिम्‍मेदारी निभाएंगे.

इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन के दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच बनने के बाद ऐसी खबरें थी कि कुछ समय के लिए बान्ड को यह जिम्मेदारी मिल सकती है, हालांकि इन खबरों से बान्ड ने साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा, 'मेरे बच्चे उस उम्र में हैं, जब मुझे उनके साथ वक्त बिताना जरूरी है. इसलिये जो भी मौका मिलेगा उसे देखना होगा कि क्या वह मुझसे जुड़े लोगों (परिवार) के लिहाज से सही है.’

बान्ड अभी न्यूजीलैंड ‘ए’ टीम के कोच हैं जो भारत दौरे पर आएगी. इससे पहले वे न्यूजीलैंड की पुरुष और महिला टीम के गेंदबाजी कोच भी रहे हैं. गौरतलब हैं कि बान्‍ड 145 किमी प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी करते थे लेकिन चोटों के कारण उनका करियर बहुत लंबा नहीं चल सका.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...