आज 20 सितंबर है और क्रिकेट की दुनिया में इस दिन का खासा महत्‍व है क्‍योंकि 35 साल पहले आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पहली हैट्रिक ली गयी थी.

क्‍या आप जानते हैं कि वो गेंदबाज कौन और कहां का था जिसने ये कमाल कर दिखाया. तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

पाकिस्‍तान के गेंदबाज ने रचा इतिहास

20 सितंबर 1982 में पाकिस्‍तान के मीडियम पेसर जलालुद्दीन ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पहली हैट्रिक ली थी. जलालुद्दीन ने हैदराबाद में आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था. सबसे पहले इस मध्यम तेज गेंदबाज ने रौड मार्श (1) को बोल्ड किया, इसके बाद ब्रूस यार्डली (0) को विकेटकीपर वसीम बारी के हाथों आउट करवाया और इसके बाद अपनी अगली गेंद पर ज्यौफ लौसन (0) को बोल्ड कर इतिहास रच दिया. इस तरह उस समय अपना सातवां ओवर फेंक रहे जलालुद्दीन अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए.

लंबा नहीं चला जलालुद्दीन करियर

जलालुद्दीन की शानदार गेंदबाजी (32/4) की बदौलत पाकिस्तान 59 रनों से यह मैच जीत लिया था. इस मैच के बाद पाकिस्‍तान ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. वैसे जलालुद्दीन का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला. उन्होंने कुल 6 टेस्ट मैच और 8 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. जलालुद्दीन ने कुल 25 अंतरराष्ट्रीय विकेट ही लिए थे लेकिन अपनी इस हैटट्रिक की वजह से उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया है.

11 साल में बना यह रिकार्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों की शुरुआत साल 1971 में हुई थी, लेकिन इस रिकार्ड को बनने में 11 साल लगे. अब तक 42 बार वनडे में हैट्रिक बनी है जिसमें नौ बार सबसे ज्यादा पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इसे अंजाम दिया है. भारत की ओर से पहली बार चेतन चौहान ने यह कारनामा किया जबकि 25 साल पहले तेज गेंदबाज कपिल देव ने ईडन गार्डन कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...