15 नवंबर 1986 को मुंबई में पैदा हुई सानिया मिर्जा ने जीवन में अनेक उतार चढ़ाव देखे हैं, लेकिन कभी हार न मानने वाली सानिया निरंतर टेनिस की दुनिया में नाम और शोहरत कमाती रहीं.
सानिया का जन्म मुंबई में हुआ था, लेकिन उनका बचपन हैदराबाद में बीता. हैदराबाद में ही सानिया ने टेनिस खिलने की शुरुआत की. सानिया के टेनिस करियर में अनेक उतार चढ़ाव और चुनौतियों का सामना किया है. कभी हिम्मत न हारने वाली सानिया युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रही हैं.
कम उम्र में ही सफलता के झंडे का गाड़ने वाली सानिया ने अपनी करियर की शुरुआत साल 1999 में की. उस समय सानिया की उम्र महज 14 साल थी, जब उन्होंने वर्ल्ड जूनियर टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था.
साल 2000 में सानिया ने पाकिस्तान में खेले गए इंटेल जूनियर चैंपियनशिप जी-5 मुकाबले में सिंगल और डबल मुकाबले में जीत हासिल की. डबल मुकाबलों में सानिया की जोड़ी पाकिस्तान के जाहरा उमर खान के साथ थी.
सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं सानिया ने अपने नीजी जिंदगी मे भी काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी से शादी करने में उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ा. लेकिन इन सब के बावजूद 2010 में सानिया ने शोएब मलिक से शादी कर लिया. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शोएब से शादी करने से पहले सानिया की सगाई हो चुकी थी?
जी हां, ये तो सभी जानते हैं कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का अफेयर था, जिसके बाद दोनों ने शादी की. पर शोएब से मिलने से पहले सानिया का नाम किसी और से भी जुड़ा. सानिया की जिनसे सगाई हुई थी उनका नाम था सोहराब मिर्जा. ये सगाई 10 जुलाई 2009 को हैदराबाद में हुई थी.
उस समय खबरें आई थीं कि सानिया और सोहराब बचपन से एक-दूसरे के दोस्त हैं. दोनों ही मिर्जा परिवार भी लंबे समय से परिचित हैं और उन्होंने ही ये शादी तय कराई थी.
पर कुछ कारणों से ये रिश्ता टिक नहीं सका. सानिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे दोनों अच्छे दोस्त हैं लेकिन एक दूसरे को कंपेटिबल नहीं हो पा रहे. फिर सानिया के जीवन में शोएब मलिक आए और उनसे उनकी शादी हुई.
बता दें कि सानिया मिर्जा टेनिस के अलावा अपने फैशन ट्रेंड को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं. सानिया मिर्जा को 2004 में अर्जुन अवार्ड और 2006 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. उन्हें उम्दा खेल के लिए कई सम्मान मिले हैं. वे शादी के बाद भी भारत की ओर से टेनिस खेलती हैं.