टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सफाया करने के बाद भारतीय टीम ने वनडे में भी जीत के साथ आगाज किया है. दांबुला में खेले पहले वनडे में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया. इसी के साथ ही भारत ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त बना ली है.

श्रीलंका की ओर से दिए गए 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने 28.5 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की ओर से शिखर धवन ने 132 जबकि विराट ने 82 रनों की पारी खेली. धवन ने वनडे करियर का 11वां शतक लगाया. धवन ने महज 71 गेंदो में शानदार शतक लगाया. श्रीलंका के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज का यह सबसे तेज शतक है.

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा. रोहित जिस तरह से आउट हुए उससे हर कोई हैरान रह गया. रोहित शर्मा रन आउट हुए लेकिन वो बेहद ही अटपटे तरीके से.

दरअसल, पांचवें ओवर में रोहित क्रीज पर थे और गेंदबाजी कर रहे थे लसिथ मलिंगा. उस ओवर की आखिरी गेंद को रोहित ने हल्के हाथों से खेला और तेजी से रन लेने के लिए दौड़ पड़े. इस दौरान फील्डर ने भी गेंद की तरफ तेजी से दौड़ लगा दी. फील्डर ने गेंद को उठाकर स्टंप्स की तरफ फेंका. रोहित लगभग अपनी क्रीज पर पहुंच गए थे, लेकिन क्रीज से पहले ही उनका बल्ला पिच पर लगकर गिर गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...