टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सफाया करने के बाद भारतीय टीम ने वनडे में भी जीत के साथ आगाज किया है. दांबुला में खेले पहले वनडे में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया. इसी के साथ ही भारत ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त बना ली है.
श्रीलंका की ओर से दिए गए 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने 28.5 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की ओर से शिखर धवन ने 132 जबकि विराट ने 82 रनों की पारी खेली. धवन ने वनडे करियर का 11वां शतक लगाया. धवन ने महज 71 गेंदो में शानदार शतक लगाया. श्रीलंका के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज का यह सबसे तेज शतक है.
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा. रोहित जिस तरह से आउट हुए उससे हर कोई हैरान रह गया. रोहित शर्मा रन आउट हुए लेकिन वो बेहद ही अटपटे तरीके से.
दरअसल, पांचवें ओवर में रोहित क्रीज पर थे और गेंदबाजी कर रहे थे लसिथ मलिंगा. उस ओवर की आखिरी गेंद को रोहित ने हल्के हाथों से खेला और तेजी से रन लेने के लिए दौड़ पड़े. इस दौरान फील्डर ने भी गेंद की तरफ तेजी से दौड़ लगा दी. फील्डर ने गेंद को उठाकर स्टंप्स की तरफ फेंका. रोहित लगभग अपनी क्रीज पर पहुंच गए थे, लेकिन क्रीज से पहले ही उनका बल्ला पिच पर लगकर गिर गया.
रोहित का पैर क्रीज पर आ तो चुका था लेकिन उनका पैर हवा में था और इसी दौरान गेंद स्टंप पर लग गई. मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया. रीप्ले में साफ देखा जा सकता था कि क्रीज पर पहुंचने से पहले ही रोहित का बल्ला पहले ही छूट चुका था. हालांकि उनका पैर क्रीज के अंदर तो था लेकिन वो इस दौरान हवा में था और गेंद स्टंप्स पर लग चुकी थी.
काफी देर तक देखने के बाद आखिरकार थर्ड अंपायर ने रोहित को आउट करार दे दिया. रोहित काफी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए और उनके आउट होने के तरीके से हर कोई निराश नजर आ रहा था. रोहित ने आउट होने से पहले 13 गेंदों में 4 रन बनाए. रोहित जब आउट हुए तो उस समय भारत का स्कोर 23 रन था. हालांकि पहला विकेट गिर जाने के बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने पारी को संभाल लिया.
— cricket (@84107010ghwj) August 20, 2017
..तो आउट नहीं होते रोहित
दरअसल, क्रिकेट के नियम तय करने वाली संस्था मैरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने क्रिकेट के नियमों में कई बदलाव किए हैं. रन आउट को लेकर भी एक बदलाव किया गया है. लेकिन बदले गए नियम 1 अक्टूबर 2017 से लागू होंगे. कुल मिलाकर एक अक्टूबर के बाद ऐसे कोई भी बल्लेबाज आउट नहीं हो सकता जिस तरह से रोहित शर्मा आउट हुए.
पहले के नियम
जब गेंद स्टंप में लगती है तब बल्लेबाज का बैट या बौडी, पौपिंग क्रीज में जमीन पर होनी चाहिए. यानी अगर बल्लेबाज पहले से क्रीज में अपने बैट या बौडी को अंदर कर चुका है लेकिन जब गेंद स्टंप पर लगी तब उसका बल्ला या बौडी हवा में है तो उसे आउट दिया जाता था.
नए नियम
नए नियम के तहत बल्ला और बौडी एक बार पौपिंग क्रीज क्रास कर लेता है तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जायेगा चाहे गेंद स्टंप में लगते वक्त उसका बल्ला हवा में ही क्यों न हो. यदि यह नियम अभी लागू होता तो रोहित शर्मा नाट आउट होते.
पहले भी कुछ ऐसे ही आउट हुए रोहित
यह पहली बार नहीं है जब नए नियम तय होने के बाद रोहित शर्मा इस तरह से आउट हुए हो. चैंपियंस ट्राफी में चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी रोहित क्रीज में पहुंच गए थे, लेकिन बल्ला हवा में होने की वजह से अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था.