भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 नवंबर, 2017 को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस मैदान ने क्रिकेट इतिहास में कई रिकार्ड बनते और टूटते देखा है. आज ही के दिन ठीक तीन साल पहले (13 नवंबर, 2014) भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गर्डन में ही विश्व क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा था.

रोहिन ने 264 रनों की पारी खेलते हुए एक खास रिकार्ड बना लिया था, जिसे अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है. रोहित शर्मा की यह अनोखी पारी आज तक सभी को याद है.

रोहित की इस पारी के बाद उनकी फैन फौलोइंग और बढ़ गई. 264 रन बनाने के बाद ही रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 250 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी बन गए. हालांकि, रोहित जब मैदान में उतरे थे तो 4 रन पर श्रीलंका के थिसारा परेरा ने थर्ड मैन पर उनका कैच छोड़ दिया था, जो उन्हें बाद तक भारी पड़ती रही. इस दौरान रोहित ने 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे.

यहां गौर करने वाली बात ये है कि पहले 100 रन रोहित ने 100 गेद में ही बनाए. लेकिन उसके बाद 164 रन उन्होंने सिर्फ 73 गेंद में पूरे कर लिए. इस मैच में रोहित उंगली की चोट के बाद लौटे थे.

रोहित के इस रिकार्ड से पहले टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रन बनाए थे. साल 2010 के इस मैच में वनडे का पहला शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी सचिन ही थे. इसके बाद साल 2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच वनडे में वीरेंद्र सहवाग ने 219 रनों की पारी खेली और सचिन को पीछे छोड़ दिया. हालांकि महिला क्रिकेट में बेलिंडा क्लार्क ने 229 रन 1997 में बनाए थे. लेकिन इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए 2013 में रोहित ने इस रिकार्ड को अपने नाम कर लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...