दिल्ली के एक स्लम में रहने वाले एक युवक ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसकी आने वाले सालों में मिसालें दी जाएंगी. आजादपुर रेलवे स्टेशन के पास स्लम में रहने वाले निसार अहमद ने दिल्ली स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. निसार ने 100 और 200 मीटर स्प्रिंट प्रतियोगिता में ये मेडल अपने नाम किए. गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही निसार ने अंडर 16 औल इंडिया के रिकार्ड को भी तोड़ा है.

इससे भी खास बात यह है कि उन्होंने नैशनल अंडर-16 खिलाड़ियों के रिकार्ड तोड़े हैं. 100 मीटर की रेस उन्होंने सिर्फ 11 सेकंड में पूरी की, पुराना रिकार्ड 11.02 सेकंड का था. 200 मीटर की रेस में भी उनकी फुर्ती काबिल-ए-तारीफ रही, महज 22.08 सेकंड में उन्होंने रिकार्ड अपने नाम किया है, जोकि पिछले रिकार्ड से 0.3 सेकंड कम है.

निसार गरीब घर से आते हैं लेकिन उन्होंने इसे कभी अपने सपनों के बीच नहीं आने दिया. निसार के पिता नन्कू अहमद घर खर्च के लिए रिक्शा चलाते हैं और मां दूसरों के घरों में साफ-सफाई काम करती हैं. निसार की दो बहनें भी हैं जिनमें से एक की शादी हो चुकी है.

आजादपुर के पास बड़ा बाग झुग्गी बस्ती में रहने वाले स्प्रिंट रेस चैंपियन निसार अहमद की दौड़ का सफर चार साल पहले शुरू हुआ. अशोक विहार- 2 के गवर्नमेंट ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल में पढ़ने वाले निसार कहते हैं, स्कूल में मेरे टैलंट को मेरे फिजिकल एजुकेशन के टीचर ने पकड़ा. उन्होंने मुझे काफी मोटिवेट किया, एक्सरसाइज बताईं, यहां तक दूध पीने के लिए पैसे तक दिए. फिर छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग के लिए सुनीता राय मैम के पास भेजा. यहां से मेरी स्ट्रेंथ और बढ़ी, मैं रोज 6-6 घंटे एक्सरसाइज और प्रैक्टिस करता हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...