दारा सिंह ऐसी शख्सियत थे जिन्हें हर कोई अलग-अलग रूप में याद करता है. किसी के लिए वह बहुत बड़े पहलवान थे तो किसी के लिए ऐसे स्टार जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. पहलवान से अभिनेता बने दारा सिंह ने राजनीति में भी हाथ आजमाया था. लेकिन उनके द्वारा विश्व चैंपियन किंग कौन्ग को कुश्ती में मात के मैच को आज तक लोग भुला नहीं पाए हैं.

उस जमाने में किंग कौन्ग और दारा सिंह के अलावा फ्लैश गार्डन तीसरे ऐसे पहलवान थे जिसने रिंग में राज किया. तब कहा जाता था कि इन तीनों को हरा पाना असंभव है. लेकिन तीनों में से सिर्फ दारा सिंह को ही अपनी कुश्ती के लिए आज भी याद किया जाता है.

उस वक्त मीडिया के एक तबके ने ऐसा माहौल बना दिया था कि इन तीनों पहलवानों को हरा पाना असंभव है. यही वजह थी कि इन तीनों को मुकाबला करते देखने के लिए बेहिसाब भीड़ जुटी. दर्शकों के लिए इन पहलवानों को लड़ते देखना तीन अजेय पुरुषों की कुश्ती देखने जैसा था.

किंग कौन्ग और दारा सिंह की फाइट का नजारा तो अपने आप में ही बहुत हैरान कर देने वाला था. स्टेडियम में उस वक्त लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ जब दारा सिंह ने 200 किलो के किंग कौन्ग को दोनों हाथों से उठा कर हवा में लहरा दिया दिया था. इसके बाद तो किंग कौन्ग की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई थी. वह रेफरी से मदद के लिए चिल्लाने लगे, लेकिन रेफरी के रोकने से पहले ही दारा सिंह ने उन्हें घुमाकर रिंग के बाहर फेंक दिया था. इसके बाद तो लोग उनके फैन हो गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...