इन दिनों दुनिया भर में महिलाओँ के शोषण के खिलाफ ‘मी टू’ कैंपेन चल रहा है और इसकी लपट श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा तक पहुंच चुकी है. मलिंगा पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अर्जुन रणतुंगा पर भी ऐसा आरोप लगा था.
लसिथ मलिंगा के उपर आरोप लगाने वाली महिला ने अपना नाम गुप्त रखते हुए आइपीएल के दौरान मुंबई के एक होटल में घटी घटना का जिक्र किया. इस घटना को भारतीय महिला प्लेबैक गायिका चिनमई श्रीपदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया. श्रीपदा ने घटना को उस महिला की तरफ से साझा किया.
श्रीपदा ने अपने ट्विटर पर लिखा कि मैं अपना नाम जाहिर नहीं करना चाहती. ये घटना कुछ वर्ष पहले की है जब मैं मुंबई में थी. वहां एक होटल में मैं अपनी दोस्त से मिलने गई थी जों वहीं पर ठहरी हुई थी. उस वक्त आइपीएल चल रहा था और होटल में मेरा सामना श्रीलंका के एक मशहूर क्रिकेटर से हुआ. उस क्रिकेटर ने मुझे बताया कि उसकी दोस्त उनके कमरे में है. ये बात जानने के बाद मैं उनके कमरे में चली गई जहां मेरी दोस्त नहीं थी. कमरे में पहुंचने के बाद उस क्रिकेटर ने मुझे बिस्तर पर धकेल दिया और मेरे चेहरे के करीब आ गया. उनके शरीर और ताकत के आगे मेरी कुछ नहीं चली. इसके बाद मैंने अपनी आंखें और मुंह बंद कर लिया और उन्होंने मेरे चेहरे का उपयोग किया. इसी दौरान होटल के एक कर्मचारी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया जो कमरे के बार को सही करने आया था. मैं मौका पाकर बाथरूम में चली गई और वहां अपना चेहरा धोया और होटल का कर्मचारी जैसे ही कमरे से बाहर गया मैं भी वहां से चली गई. वहां पर मेरा अपमान हुआ. शायद लोग यही करेंगे की मैं जान बूझकर उस कमरे में गई थी क्योंकि वो एक फेमस व्यक्ति था. या तुम ऐसा चाहती थीं या तुम्हारे साथ ऐसा ही होना चाहिए था.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन