क्रिकेट के मैदान में आपने छक्के लगते तो बहुत देखे होंगे, लेकिन बात अगर 6 गेंदो पर लगातार 6 छक्के लगाने की हो तो आपके जहन में सबसे पहले भारत के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह का नाम आएगा.
युवराज ने टी 20 विश्व कप में 6 छक्के लगाकर पहला विश्व कप भारत के नाम किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले युवराज पहले बल्लेबाज नहीं हैं. युवराज के अलावा दो और भारतीय बल्लेबाज ये कारनामा कर चुके हैं. आइए जानें उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए हैं.
रवि शास्त्री
भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ये कारनामा करने वालों में से प्रथम स्थान पर हैं. उन्होंने 1984 में रणजी ट्राफी में बाम्बे और बरोदा के मैच में बाएं हाथ के स्पिनर तिलक राज के ओवर में यह कारनामा अपने नाम किया था. रवि शास्त्री ने इसी मैच में प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक भी लगाया था.
युवराज सिंह
सिक्सर किंग के नाम से पहचाने जाने वाले भारत के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने यह कारनामा 2007 के टी-20 विश्व कप में किया था. उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रौड की गेंदों पर मैदान के चारों तरफ छक्के उड़ाए. इसके साथ-साथ उन्होंने भारतीय टीम का भी नाम रोशन कर दिया. ऐसा करने वाल युवराज सिंह चौथे बल्लेबाज और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दूसरे बल्लेबाज बने.
सागर मिश्रा
भारत के प्रथम श्रेणी जिसे घरेलू क्रिकेट भी कहा जाता है सागर ने उसमें यह कगरनामा किया है. आपको बता दें सागर ने यह कारनामा टाइम्स शील्ड बी डिवीजन के एक मैच में किया है. इस मैच में सागर ने 46 गेंदों पर 96 रन बनाए है.