आज क्रिकेट की लोकप्रियता से हर कोई वाकिफ है. दुनिया में जो स्थान क्रिकेट को प्रापत है वह किसी और खेल को नहीं मिला है. और बात अगर अपने देश भारत की हो तो क्या कहने. भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं धर्म है. यहां क्रिकेट की पूजा की जाती है.

अनिश्चिताओं से भरे इस खेल क्रिकेट में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता. कोई हारी हुई बाजी जीत जाता है तो कोई जीती हुई बाजी हार. यह एक ऐसा खेल है जिसमें आए दिन रिकार्ड बनते हैं और टूटते हैं.

बात रिकार्ड की हो और भारतीय खिलाड़ी का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. भारत ने क्रिकेट को कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ढ़ेरों रिकार्ड्स बनाए हैं. ये रिकार्ड्स ऐसे हैं कि इन्हें भूल पाना नामुमकिन है. आईए नजर डालते हैं भारतीय खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए कुछ ऐसे ही रिकार्ड्स पर.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सौ शतक

बात जब क्रिकेट के रिकार्ड्स की हो और सचिन तेंदुलकर का उसमें नाम न आए, ये शायद मुम्किन नहीं. जब भी हम क्रिकेट के रिकार्ड्स की बात करेंगे उसमें सचिन के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सौ शतकों का ज्रिक जरूर होगा. इसके अलावा सचिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. इतना ही नहीं 200 टेस्ट मैच खेलने वाले वो एकलौते खिलाड़ी हैं.

कप्तान के तौर पर धोनी का आईसीसी खिताब जीतना

महेंद्र सिंह धोनी का नाम क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार किया जाता है. वह धोनी ही हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी की सभी प्रमुख ट्राफियों पर अपना कब्जा जमाया. फिर बात चाहे 2007 टी-20 विश्व कप की हो, 2011 विश्व कप या फिर 2013 चैंपियंस ट्राफी की. ऐसा करने वाले दुनिया के एकलौते कप्तान हैं धोनी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...