भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली सीरीज पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं. उड़ी हमले के बाद से दोनों देशों में तनाव और तल्खी दोनों बढ़ रही हैं. ऐसे में भारत के खेल संघ पाकिस्तान के साथ किसी भी स्तर पर कोई खेल खेलने को तैयार नहीं हैं. बैडमिंटन और कबड्डी के बाद अब महिला क्रिकेट सीरीज के पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर के अंत तक महिला क्रिकेट सीरीज खेली जानी है जिसमें आईसीसी महिला चैंपियनशिप अंकों का निर्णय होना है. लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक पीसीबी को सीरीज खेलने या रद्द करने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. यदि सीरीज रद्द होती है तो अंकों के बंटवारे का निर्णय चैंपियनशिप की तकनीकी समिति करेगी.
सीरीज रद्द होने पर भारत को नहीं मिलेंगे अंक
आईसीसी के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली इस सीरीज को यदि भारत खेलने से मना करता है तो उसे अंक नहीं दिये जाने चाहिये. इस सीरीज में दोनों देशों के बीच तीन वनडे होने हैं और पीसीबी संयुक्त अरब अमीरात में भारत की मेजबानी करने को तैयार है.
उल्लेखनीय है कि आईसीसी महिला चैंपियनशिप के बाद शीर्ष चार स्थानों पर रहने वाली टीमों को इंग्लैंड में अगले साल होने वाले 2017 वर्ल्ड कप के लिए स्वत: प्रवेश मिल जाएगा.
भारत-पाक तनावपूर्ण रिश्ते
भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल रिश्ते काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं और ऐसी स्थिति में महिला क्रिकेट सीरीज होने के आसार काफी कम ही हैं. भारतीय पुरुष टीम ने भी पाकिस्तान के साथ 2012-13 से ही द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. हालांकि पाकिस्तान ने भारत की मेजबानी में हुए आईसीसी 20-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप में क्रिकेट खेला है.