महिला टेनिस की स्टार सानिया मिर्जा जितना अपने खेल के लिए सुर्खियों में रहती हैं उतना ही अपनी खूबसूरती के लिए खबरों में बनी रहती हैं. सानिया ने मैदान के बाहर में भी कई बार अपने बयानों से लोगों को हैरान किया है. दुनिया की नंबर एक महिला युगल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इस बार फिर अपने बेबाक टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में हैं.
इस बार सानिया ने एक बयान देकर सेक्सी शब्द की परिभाषा ही बदल कर रख दी है. सानिया मिर्जा ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके अनुसार ‘सेक्सी’ शब्द को मतलब क्या है. सानिया ने सेक्सी शब्द का मतलब बताते हुए कहा, मेरे अनुसार सेक्सी का मतलब ‘महिला को मजबूत होना होता है न की स्लिम और आकर्षक दिखना’.
सानिया ने कहा, मेरी पहचान टेनिस से है. मेरे लिए पहले टेनिस है उसके बाद कुछ और. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में आज मैं टेनिस के कारण पहचानी जाती हूं न की अपने ग्लैमर के कारण. सानिया ने कहा, अगर मेरे पास टेनिस नहीं तो मेरे पास कुछ भी नहीं है. मैं समझती हूं कि अगर मैं अच्छी टेनिस नहीं खेलूंगी तो कोई मेरी तस्वीर नहीं लेना चाहेगा.
सानिया मिर्जा ने अपनी सफलता के श्रेय अपने फिटनेस की दिया. उन्होंने कहा, टेनिस खेलने के लिए अच्छी फिटनेस का होना बहुत जरुरी है. मैं अपने फिटनेस को बनाये रखने के लिए खासा मेहनत करती हूं.