टीम इंडिया के कोच के लिए इंटरव्यू प्रोसेस इन दिनों अपने अंतिम पड़ाव पर है. इस रेस में रवि शास्त्री और अनिल कुंबले की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत मानी जा रही हैं.

सूत्रों के अनुसार कोलकाता में चल रहे इस चयन प्रकिया में रवि शास्त्री और अनिल कुंबले ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की जिस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) विचार कर रही है.

इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली से भी कोच पद के सलाह मांगी गई है. कोहली ने कोच के लिए टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रह चुके रवि शास्त्री का समर्थन किया है.

गौरतलब है कि विराट कोहली को टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के भावी कप्तान के रूप में देखा जा रहा है ऐसे में कोहली का शास्त्री को समर्थन करना उनके दावेदारी को और अधिक मजबूत कर देता है.

आपको बता दें कि इससे पहले रवि शास्त्री भी खुलकर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी की जगह विराट कोहली को कप्तान बनाए जाने की बात कह चुके हैं.

तो वहीं इस रेस में दूसरे सबसे अहम दावेदार टीम इंडिया पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. टीम इंडिया के कोच के लिए इनकी दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है. हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने भी टीम इंडिया के कोच पद के लिए कुंबले का समर्थन किया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...