ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में हुए सालाना अपडेट में भारत पर छह अंक की बढ़त बना ली है जिसमें 2012-13 के परिणाम को गणना में शामिल नहीं किया गया है जबकि 2014-15 सीरीज से परिणामों के अंक 50 प्रतिशत कर दिए गए हैं.

आईसीसी के अनुसार भारत अब तीसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान से महज एक अंक से आगे है. पाकिस्तान को सालाना अपडेट का फायदा हुआ है क्योंकि साउथ अफ्रीका से 2012-13 में मिली हार के परिणाम को नहीं देखा गया जबकि 2014-15 में श्रीलंका से मिली 0-2 की हार से उसे सिर्फ 50 फीसदी ही फर्क पड़ा.

सालाना टेस्ट अपडेट से साउथ अफ्रीका 17 अंक गंवाकर तीसरे स्थान से खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि साउथ अफ्रीका की इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड और पाकिस्तान पर 2012-13 में मिली जीत के परिणाम को रैंकिंग गणना से बाहर कर दिया गया है.

सालाना अपडेट से वेस्ट इंडीज पर भी असर पड़ा है जिसने अपना आठवां स्थान तो बरकरार रखा है लेकिन उसके अंक 76 से घटकर 65 अंक हो गये हैं. ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि उसकी न्यू जीलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे पर 2012-13 में मिली जीत को गणना से बाहर कर दिया गया है.

वेस्ट इंडीज और नौंवीं रैंकिंग पर काबिज बांग्लादेश के बीच में अंतर 29 अंक से घटकर महज आठ अंक हो गया है.

श्रीलंका और पाकिस्तान इन गर्मियों में क्रमश: तीन और चार टेस्ट के लिये इंग्लैंड का दौरा कर रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया भी जुलाई में तीन टेस्ट के लिये श्रीलंका का दौरा करेगा और साउथ अफ्रीका अगस्त में दो टेस्ट के लिये न्यू जीलैंड की मेजबानी कर रहा है तो इन श्रृंखलाओं के परिणाम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग पर बड़ा असर डालेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...