स्पेन के फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा है कि वह हमेशा एक सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहेंगे. रोनाल्डो अपने क्लब रियाल के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं और चैंपियंस लीग में 100 गोल करने से सिर्फ सात गोल दूर है.
रोनाल्डो ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि फुटबॉल के इतिहास में मुझे हमेशा बेस्ट खिलाड़ी के रूप में याद किया जाएगा. चाहे लोग इसे माने या न माने लेकिन मेरा आंकड़ा इसकी गवाही देता है कि मैं हमेशा एक बेस्ट फुटबॉलर रहूंगा.'
उन्होंने कहा, 'फुटबॉल में मेरा करियर ऊपर-नीचे जरूर रहा है लेकिन एक बेस्ट फुटबॉलर पर इसका कोई असर नहीं पड़ता.' तीन बार दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर रह चुके रोनाल्डो ने कहा कि एक नौवजवान खिलाड़ी के रूप में उन्हें हमेशा खुद पर विश्वास रहा है.
31 वर्षीय रोनाल्डो ने कहा, 'मुझे हमेशा से पता है कि मैं एक खास खिलाड़ी हूं. यहां तक कि जब मैंने खेलना शुरू किया था तभी मुझे महसूस हो गया था कि अभी नहीं तो बाद में मैं एक टॉप फुटबॉल खिलाड़ी बनूंगा. हालांकि मैंने यह अभी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी मैं इस उपलब्धि को हासिल करूंगा.'
पुर्तगाल के रोनाल्डो ने कहा, 'मैंने हमेशा कड़ी मेहनत की है. एक खिलाड़ी, व्यक्ति, और इंसान के रूप में मैंने अपने आप में काफी बदलाव किया है. मैंने हमेशा अपने काम का पूरा लुत्फ उठाया है. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी किसी खिलाड़ी के जैसा बनने की कोशिश नहीं की. कई महान खिलाड़ी क्लब के लिए खेल चुके हैं लेकिन मैंने हमेशा अपने खेल पर ध्यान दिया है.'