इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेले गए मैच के बाद दोनों टीम के कप्तान, गौतम गंभीर और विराट कोहली पर जुर्माना लगाया गया है.

कोहली पर धीमे ओवररेट के लिए तो गंभीर पर अनुशासनहीनता के लिए यह जुर्माना लगाया गया. गंभीर पर आईपीएल में आरसीबी पर मिली जीत के दौरान एक कुर्सी को लात मारने के लिए मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है जबकि कोहली को धीमे ओवररेट के लिए 24 लाख रुपये जुर्माना भरना पड़ा.

कोहली अभी तक 36 लाख रुपये जुर्माना भर चुके हैं. उन्हें धीमे ओवररेट के एक अन्य अपराध के लिए भी 12 लाख रुपये जुर्माना भरना पड़ा था. आईपीएल की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर को आरसीबी के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भरना पड़ेगा.'

जब सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर केकेआर को जीत दिलाई तब गंभीर को डगआउट में आक्रामक अंदाज में एक कुर्सी पर लात मारते देखा गया था. कोहली के बारे में कहा गया, 'कोहली को धीमी ओवरगति के कारण जुर्माना भरना होगा. यह इस सीजन में उनका दूसरा अपराध है. कोहली पर 24 लाख रुपये और टीम के बाकी सदस्यों पर 6-6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...