महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में शुमार किया जाता है. कैप्टन कूल अपने बल्ले और चतुराई के दम पर अपनी टीम को ज्यादातर मौकों पर बुरी परिस्थिति से बाहर निकालने में कामयाब हो जाते हैं.

धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को साल 2007 टी20 विश्व कप जिताया था. इतना ही नहीं कैप्टन कूल अपनी कप्तानी में इंडियन टीम को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी साल 2011 में वर्ल्ड कप जीता चुके हैं. हालांकि धोनी के लिए इस बार का आईपीएल सफर कुछ खास नहीं रहा है.

आज हम आपको कप्तान धोनी के बारे में ऐसे आंकड़ें बताएंगे, जिसे जानकर आप को शायद यकीन नहीं होगा. धोनी अभी तक टी20 के कुल 68 मैच खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपने टी20 अंतराष्ट्रीय करियर में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है.

धोनी ने 35.89 की औसत से 1041 रन बनाए हैं. टी20 में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 48 रन रहा है. धोनी का स्ट्राइक रेट 121.89 का रहा है. उन्होंने टी20 अंतराष्ट्रीय करियर में 39 कैच पकड़े हैं . धोनी ने अपने टी20 करियर की शुरूआत साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की थी. दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में शुमार धोनी के लिए ये आंकड़ें सच में हैरान करने वाले है.

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान धोनी का आइपीएल 9 संस्कऱण कुछ खास नहीं गुजर रहा है. पुणे की टीम आइपीएल में अभी तक कुछ ही मैचों में जीत दर्ज कर पाई है.

इस टीम को आईपीएल 2016 में नीचे गिर जाने के पीछे एक बड़ा कारण टीम के मुख्य खिलाड़ियों का चोट के चलते आइपीएल से बाहर हो जाना माना जा रहा है. इसकी दूसरी बड़ी वजह धोनी का बल्ला इस आइपीएल में लगातार खामोश रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...