आईसीसी के द्वारा 14-20 जनवरी के बीच दुबई में आठ एसोसिएट देशों के बीच आयोजीत डेजर्ट टी-20 टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 10 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम  के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड भी धवस्त कर दिया.

शहजाद अफगानिस्तान की टीम में विकेटकीपर और ओपनर की भी भूमिका निभाते हैं. क्रिकेट के इतिहास में कई यादगार पारियां उनके नाम दर्ज हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो अपने आप में अनूठा है. वह अफगानिस्तान की टीम के लिए वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने कैसे इतिहास रच दिया है.

एक ही दिन में लगाए दो अर्धशतक

ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने एक ही दिन में दो बार अर्द्धशतकीय पारी खेलकर एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. दरअसल मोहम्मद शहजाद ने सबसे पहले ओमान के खिलाफ खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकबाले में 60 गेंदों में 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया. अपनी 80 रनों की पारी में 8 चौके और तीन छक्के लगाए. इस तरह से 50 रन तो उन्होंने चौको-छक्कों से जोड़ लिए.

उसके बाद उसी दिन फाइनल मुकाबला आयरलैंड के साथ खेला गया. इस मैच में भी शहजाद का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने 40 गेंदों में 50 रन बनाकर एक ही दिन में दो बार अर्धशतक लगाने का अनोखा कारनामा कर दिखाया.

अफगानिस्तान ने खिताब किया अपने नाम

फाइनल मुकबाले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड की पूरी टीम को 13.2 ओवर में मात्र 71 रनों पर ऑलआउट कर दिया. 72 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने मात्र 8 ओवर में मैच जीतकर खिलाब अपने नाम कर लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...