क्रिकेट में हमारे देश की जान बसती है और क्रिकेट स्टार्स में धड़कन. हमारे देश का राष्ट्रीय खेल क्या है, इस पर भी बहस होती रहती है, पर नतीजा कुछ नहीं निकलता. देश के अधिकतर लोग क्रिकेट के ही दीवाने हैं. पर देश में और भी बहुत से लोकप्रिय खेल हैं. जैसे फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी.

आज पढ़े फुटबॉल स्टार रोनाल्डो के बारे में कुछ दिलचस्प बातें. रोनाल्डो रियल मैड्रीड के खिलाड़ी हैं.

1. 14 साल की उम्र में ही स्कूल से निकाले गए

रोनाल्डो को 14 साल की उम्र में ही स्कूल टीचर पर चेयर फेंक के मारने के कारण स्कूल से निकाल दिया गया था. रोनाल्डो के अनुसार टीचर ने उनका अनादर किया था. उनकी पढ़ाई छूट गई, पर उनका सारा ध्यान सौकर पर केंद्रित कर दिया.

2. 2003 में मात्र 17 साल की उम्र में ही उन्होंने 12 मीलियन पौंड में मेंचेस्टेर यूनाइटेड के साथ डील साइन की.

3. सर ऐलेक्स फर्गसन ने रोनाल्डो को जरसी नंबर 7 दिया. 18 साल की उम्र में यह एक बड़ी उपलब्धी थी.

4. रोनाल्डो चौथे ऐसे फुटबॉलर हैं जिनकी प्रतिमा मैडम तुस्साद्स, लंदन में लगाई गई है.

5. पुर्तगाल में उनके नाम पर एक म्यूजियम भी है, जहां उनकी ट्रॉफियां, बचपन की तस्वीरें आदि रखी गई हैं.

6. 2012 में उन्होंने अपनी ‘गोल्डन बुट’ बेच दी और उससे प्राप्त पैसों को बच्चों की शिक्षा के लिए डोनेट कर दिया.

7. एक ट्रेनिंग सैशन में वे 23,055 किलो वजन उठा लेते हैं.

8. रोनाल्डो ने अपने शरीर पर कोई टैटू नहीं बनवाया, क्योंकि वे नियमित ब्लड डोनेट करते हैं. पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने शराब भी छोड़ दी थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...