भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपनी जिंदगी पर लिखी गई किताब 'ड्रिवन' का जब विमोचन किया तो वो काफी भावुक नजर आए. मौके पर पूर्व कप्तान कपिल देव, टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले, पूर्व टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री और पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद थे.

इस दौरान विराट ने अपने दिल की बातों को खुलकर सामने रखा और ये भी बता डाला कि आखिर वो सबसे ज्यादा किससे डरते हैं.

विराट के मुताबिक आज जब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शीर्ष स्तर पर पहुंच गए हैं, फिर भी वो अपने कोच राजकुमार शर्मा व उनकी डांट से सबसे ज्यादा डरते हैं.

विराट ने कहा, 'वो (राजकुमार) एकमात्र ऐसे इंसान हैं जिनकी डांट से मैं डरता हूं. आज भी मैं उन्हें कुछ नहीं कह पाता और ये उनके प्रति मेरा सम्मान है. ऐसे किसी का आपके साथ होना हमेशा अच्छा होता है.'

विराट ने अपनी किताब के विमोचन के दौरान ये भी कहा कि उनके लिए रिश्तों में इमानदारी सबसे ज्यादा अहम है. इसीलिए 1998 से लेकर आज तक उनके सिर्फ एक ही कोच रहे हैं और वो हैं राजकुमार शर्मा.

विराट ने कहा कि ये कभी नहीं बदलने वाला. इसके अलावा विराट ने ये भी कहा कि उन्होंने आइपीएल में भी अब तक सिर्फ एक ही टीम (बंगलुरु) से खेला है और ये भी कभी नहीं बदलने वाला.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...