युवा आलराउंडर पवन नेगी एशिया कप और विश्व टी20 की टीम में एकमात्र नया चेहरा होंगे, जबकि चोटों से जूझने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जिसमें चयनकर्ताओं ने युवा और अनुभव का संतुलन बनाने की कोशिश की है.

ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज में क्लीनस्वीप करने वाली टीम के अहम खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने बरकरार रखा है जिसमें युवराज सिंह, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया में हाल में संपन्न सीरीज में प्रभावित करने वाले युवा खिलाड़ियों जसप्रीत बुमाराह और हार्दिक पांडया को भी टीम में मौका दिया गया है. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने चयन समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की.

चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने समिति की बैठक के बाद कहा, यह 15 खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ संयोजन है जिसके बारे में हम सोच सकते हैं. चयनकर्ताओं ने 25 साल के शमी को चुनकर कुछ जोखिम उठाया है जो मांसपेशियों में चोट के बाद अब भी रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. घुटने की चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद पिछले महीने वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी चोटिल हो गए थे.

शमी का चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा और अगर वे उबरने में नाकाम रहे तो भारत को उनके विकल्प के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी को चुनने की स्वीकृति होगी. पाटिल ने कहा कि शमी के पास विश्व टी20 से पहले 30 दिन हैं. शमी पर फैसला करने के लिए हमारे पास पर्याप्त समय है. वह हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है. फिलहाल मैं यही कह सकता हूं कि वह उबर गया है और उसने गेंदबाजी शुरू कर दी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...