आईपीएल 10 के 27वें मैच में गौतम गंभीर की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला हुआ. उम्मीद थी कि दोनों के बीच रोमांचक जंग होगी, लेकिन जो हुआ वह वाकई हैरान करने वाला था. विराट कोहली की टीम ने 132 रन के आसान से लक्ष्य के सामने घुटने टेक दिए और 82 रन से मैच हार गई.
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 131 रन बनाए. इसके जबाव में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 9.4 ओवर में 49 रन पर ही सिमट गई, जो आईपीएल इतिहास का सबसे कम टोटल रहा. आरसीबी के तीन रन पर ही दो विकेट गिर गए थे. क्रिस गेल (7), विराट कोहली (0) के अलावा मनदीप सिंह (1) और एबी डिविलियर्स (8) सहित सभी ने निराश किया. आरीसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को भी नहीं छू सका. केदार जाधव ने सबसे अधिक 9 रन बनाए.
इस हार के साथ ही विराट कोहली और उनकी टीम आरसीबी के साथ कुछ अनचाहे रिकॉर्ड भी जुड़ गए. तो आईए उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.
किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाया 9 से ज्यादा रन
131 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंकों तक नहीं पहुंच सका. यहां तक कि रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली तो शून्य पर ही चलते बने. वहीं गेल भी कोई खेल नहीं दिखा सके. आरीसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को भी नहीं छू सका. केदार जाधव ने सबसे अधिक 9 रन बनाए.