क्रिकेट की दुनिया में 24 वर्ष तक छाए रहने वाले सचिन तेंदुलकर आज 44 साल के हो गए. सचिन ने भले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन आज भी उनकी उम्‍दा बल्‍लेबाजी के गवाह क्रिकेट के मैदान और उनके फैन्‍स, उन्‍हें भूल नहीं पाए हैं. सचिन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट पर अपनी छाप छोड़ी है. उनकी बल्‍लेबाजी का लोहा केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी माना जाता है.

महज 16 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले इस 'छोटे सचिन' ने 40 के हो जाने पर ही अपने बल्ले को आराम दिया. नहीं थकने वाले इस सफर के दौरान सचिन ने इतने कीर्तिमान रच डाले कि उन्हें 'क्रिकेट के भगवान' का दर्जा दे दिया गया.

इस महान क्रिकेटर नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, जो अब तक नहीं टूट पाए हैं. जानिए, ये 5 बड़े रिकॉर्ड

टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम ही है. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं और टेस्ट क्रिकेट में भी इस रिकॉर्ड के आसपास कोई ऐसा क्रिकेटर नहीं हैं, जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सके.

वनडे में 18426 रन बनाने का रिकॉर्ड

टेस्ट रिकॉर्ड के साथ साथ सचिन के नाम वनडे में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं.  उन्होंने वनडे में 18426 बनाए हैं, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना मुश्किल हैं.

200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड

तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट खेलने का दोहरा शतक लगाने वाले तेंदुलकर दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. इस लिस्ट में उनके नीचे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग हैं जो रिटायर हो चुके हैं. पोंटिंग के नाम पर 168 टेस्ट मैच दर्ज हैं.

टेस्ट मैच में 51 सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी का पचासा जड़ने वाले तेंदुलकर एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने 51 टेस्ट सेंचुरी जड़ी हैं. उनसे नीचे इस लिस्ट में जैक्स कैलिस हैं जिनके नाम पर 45 सेंचुरी हैं.

463 वनडे खेलने का रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा 463 वनडे खेलने का सचिन का रिकॉर्ड टूटना भी आसान नहीं है. उनके रिकॉर्ड के सबसे करीब पहुंचने वाले महेला जयवर्धने 448 वनडे खेलने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और 24 तारीख का खास रिश्ता है. यह वह दिन है, जिससे न सिर्फ उनके जीवन की शुरुआत हुई, बल्कि इसी तारीख को उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की कई मंजिलें तय कीं. आइए जानते हैं सचिन के लिए क्यों अहम है 24 तारीख.

24 तारीख के ही 664* रन की चमत्कारिक साझेदारी की

24 फरवरी 1988 को ही सचिन तेंदलुकर सुर्खियों में छा गए थे, जिससे उन्हें क्रिकेट विश्व में पहचान मिली और दुनिया वाह-वाह कह उठी. दरअसल, उन्होंने इस दिन अपने दोस्त विनोद कांबली के साथ हैरिस शील्ड के सेमीफाइनल में नाबाद 664 रन की चमत्कारिक साझेदारी की थी. उस भागीदारी के दौरान सचिन 326 और विनोद कांबली 349 रन पर नाबाद रहे थे.

मुंबई के आजाद मैदान पर शारदाश्रम विद्यामंदिर टीम के स्कूली खिलाड़ियों की यह जादुई बल्लेबाजी किसी करिश्मा से कम नहीं थी. जिसे 19 साल बाद हैदराबाद में मनोज कुमार और मो. शैबाज ने 721 रन की साझेदारी कर तोड़ दिया.

वनडे का ऐतिहासिक दोहरा शतक

24 फरवरी 2010 को सचिन ने ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में वह ऐतिहासिक पारी खेली, जिसके बारे में किसी ने सोचा तक न होगा. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन की पारी खेल कर वनडे क्रिकेट के 39 साल के इतिहास की पहली डबल सेंचुरी लगा दी.

टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी

सचिन ने 16 साल की उम्र में 24 नबंबर 1989 को अपने टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी (59 रन) बनायी थी. पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले दौरे में फैसलाबाद में उन्होंने सबसे कम उम्र में यह कारनामा किया था.

24 साल का क्रिकेट करियर

उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 1989-2013 यानी 24 साल का रहा.

शादी भी 24 तारीख को ही की

सचिन की शादी भी 24 मई 1995 को उनके बचपन की दोस्त अंजली से हुई.

24 को बनें पिता

यह संयोग ही था की सचिन 24 तारीख को ही पिता भी बनें. सचिन 24 सितंबर 1999 को अर्जुन तेंदुलकर के पिता बनें.

सचिन से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

1. बचपन में सचिन को उनके दोस्त मेकेनरो नाम से पुकारते थे. दरअसल वे अपने लंबे बालों में बैंड लगाकर अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी जॉन मैकेनरो की तरह दिखना चाहते थें.

2. सचिन अपने क्रिकेट करियर में भले ही इतने सफल रहे हों, लेकिन वे क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर टेस्ट में शतक नहीं जमा पाए.

3. सचिन पहले ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्हें थर्ड अंपायर ने रन आउट दिया. यह वाकया 1992 के डरबन टेस्ट का है.

4. सर डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों की बराबरी करने पर उन्हें फरारी 360 मोडेना गिफ्ट के तौर पर मिला था. जिसकी चाबी उन्हें एफ-1 चैंपियन माइकल शूमाकर ने सौपी थी.

5. सचिन 2003 में बॉलीवुड फिल्म स्टंप्ड में देखे गए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...