टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा 10 से 12 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कहना है कि अगर रोहित की दाहिनी जांघ में लगी चोट की सर्जरी हुई, तो वह दो से तीन माह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में खेले गए वनडे सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच के दौरान रोहित को चोट लगी थी.
बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, 'बोर्ड की मेडिकल टीम ने रोहित की दाहिनी जांघ के ऊपरी हिस्से में चोट लगने की पुष्टि की.' बोर्ड ने कहा, 'रोहित विशेषज्ञों से परामर्श के लिए अगले सप्ताह की शुरुआत में लंदन जाएंगे और इस दौरान उनकी जांघ की सर्जरी होना संभव है. इसके कारण वह 10 से 12 सप्ताह के लिए क्रिकेट खेल जगत से बाहर हो जाएंगे.'
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रोहित को हर प्रकार का समर्थन देने की बात कही है, ताकि वह आगामी मुकाबलों के लिए पूरी तरह से ठीक हो जाएं.
रोहित ने कहा, “अगर डॉक्टर मेरी चोटिल जांघ के ऑपरेशन का फैसला करते हैं, तो मैं कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट से बाहर हो जाउंगा. मैं नहीं जानता, मैं कितने समय तक क्रिकेट से बाहर रहूंगा, लेकिन हमारी बीसीसीआई मेडिकल टीम डॉक्टरों से संपर्क में हैं, अब तक जितने भी स्कैन हुए हैं, उन्हें डाक्टरों को भेज दिया गया है, हम उनकी राय का इंतजार कर रहे हैं कि सर्जरी कराये या नहीं.”
रोहित की चोट की प्रकृति के बारे में पूछने पर सीमित ओवरों के इस ओपनर ने कहा, “जैसा कि आपने देखा, रन लेते समय मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, तब मुझे लगा कि मैं क्रीज तक नहीं पहुंच सकता इसलिए मैं कूद गया. इसके बाद हमारे फिजियो ने मुझे कहा कि स्कैन कराना जरुरी है.”
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन