मौजूदा चैंपियन हिना सिद्धू ने दिसंबर में तेहरान में होने वाले एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है. इसके पीछे की वजह इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान में महिलाओं के हिजाब का ड्रेस कोड में शामिल होना है.

हिना ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, 'टूरिस्ट अथवा विदेशी मेहमानों को हिजाब पहनने के लिए जबर्दस्ती करना खेल भावना के विरुद्ध है. मुझे यह पसंद नहीं इसलिए मैंने अपना नाम वापस ले लिया.'

हिना से जब पूछा गया कि आखिर जब अन्य निशानेबाजों ने इस नियम को मानते हुए शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने का फैसला कर लिया है तो आखिर वह ऐसा क्यों नहीं कर सकतीं. तो उन्होंने इसे निजी पसंद का मसला बनाया.

इस भारतीय पिस्टल शूटर ने कहा, 'आप अपने धर्म का पालन कीजिए, मुझे मेरा धर्म मानने दीजिए. अगर आप अपनी धार्मिक मान्यताओं को मुझे मानने के लिए विवश करेंगे तो मैं इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लूंगी.'

3 से 9 दिसंबर के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजकों ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साफ कर दिया है, 'शूटिंग रेंज और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के कपड़े इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के नियम-कायदों के तहत होने चाहिए.'

यह पहली बार नहीं है जब हिना ने ईरान में होने वाली किसी प्रतियोगिता से अपना नाम वापस लिया है. वह पहले भी ऐसा कर चुकी हैं. कई इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुकीं हिना ने कहा, 'जी, मैं पहले भी एक बार ऐसा कर चुकी हूं. करीब दो साल पहले भी मैंने इसी कारण से ईरान न जाने का फैसला किया था. सिर्फ ईरान ऐसा करता है. और किसी देश में ऐसा नहीं होता.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...