पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर नहीं आएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए आईसीसी ये फैसला लिया है. अलीम दार आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में अब उनकी जगह श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना अंपायरिंग करेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड का भारत दौरा नौ नवंबर से शुरू होगा.

अलीम दार की जगह धर्मसेना करेंगे अंपायरिंग

ये पहला मौका नहीं है जब सुरक्षा को देखते हुए आईसीसी ने अमील दार का नाम वापस लिया है. इससे पहले भी आईसीसी ने शिव सेना की धमकी की वजह पिछले साल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुई वनडे सीरीज से अलीम दार का नाम वापस लिया था.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव

उरी अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनावा बढ़ा है. 18 सितंबर को भारत के 19 जवानों को आतंकियों ने मार दिया था. जिसके बाद से दोनों के बीच लगातार तनाव बढ़ता गया. बॉर्डर पर दोनों तरफ से लगातार जबरदस्त फायरिंग हो रही है. जिसके बाद भारत में खेल और पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह से बैन करने की मांग उठने लगी.

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भी पाकिस्तान से साथ खेलने से इंकार किया था. भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा था कि जब पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद बंद नहीं हो जाता तबतक पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...