पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद की जिम्मेदारी कोई भी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं उठाना चाहता है. पाकिस्कान क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन तारीख समाप्त होने के बाद भी किसी भी मशहूर खिलाड़ी ने कोच बनने के पद के लिए आवेदन नहीं किया है. पीसीबी ने टीम के कोच पद के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल रखी थी.
माना जा रहा था कि मोहसिन खान, मोइन खान और आकिब जावेद जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम के कोच बनने की रेस में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इनमें से किसी ने भी आवेदन नहीं भरा है.
इन सबके बीच राष्ट्रीय बोर्ड के सामने अजीब स्थिति पैदा हो गई है. पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटरों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर विदेशी कोच की नियुक्ति का मन बना लेने का आरोप लगाते हुए मुख्य कोच पद के लिए आवेदन ही नहीं दिया है.
पीसीबी के विश्वसनीय सूत्रों ने यह जानकारी दी कि पूर्व क्रिकेटरों ने इस पद के लिए अनिच्छा जाहिर की है. इन क्रिकेटरों का कहना है कि जब बोर्ड ने इस पद के लिए विदेशी कोच को नियुक्त करने का मन बना लिया है तो वह फालतू में आवेदन और अपना समय बरबाद क्यों करें.
पूर्व स्टार तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने कहा, 'पीसीबी पहले से ही विदेशी खिलाड़ी को मुख्य कोच बनाने का मन बना चुका है. अगर वह पाकिस्तानी खिलाड़ी को इस पद पर नियुक्त करने के प्रति गंभीर होते तो वह हमसे सीधे कहते.'
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहसिन खान और मोईन खान ने भी आकिब जावेद की बातों का समर्थन करते हुए इस पद के लिए आवेदन नहीं किया. गौरतलब है कि विदेशी खिलाड़ियों में दो बार इंग्लैंड टीम के कोच रह चुके पीटर मूर, ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी, जेमी सिडन, स्टुअर्ट लॉ और डीन जोंस के अलावा दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कोच मिकी ऑर्थर ने पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच के लिए आवेदन भरा है.
जिस समिति को नए कोच की नियुक्ति करनी है उसमें पूर्व खिलाड़ी रमीज़ राजा और वसीम अकरम जैसे खिलाड़ी हैं और इन्होंने पहले ही पीसीबी से सिफारिश कर ली है कि टीम के लिए इस वक्त सिर्फ़ एक विदेशी कोच ही ठीक रहेगा.
मोहसिन खान को पहले पाकिस्तान टीम का मुख्य चयनकर्ता बनाया जा रहा था, लेकिन मोहिसन चयनकर्ता नहीं बल्कि कोच बनना चाहते थे जो बोर्ड को पसंद नहीं था.
पाकिस्कान पहले ही इंज़माम उल हक को टीम का मुख्य चयनकर्ता बना चुका है. माना जा रहा है कि मई महीने के पहले हफ्ते में कोच की नियुक्ति हो जाएगी. टी20 विश्व कप में करारी हार के बाद वकार यूनिस ने कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और तब से ये स्थान खाली है.