खेल एक ऐसा माध्यम है जो आपको स्वस्थ और तंदरुस्त बनाता है. लेकिन आज खेल का दायरा सिर्फ खेल तक ही सिमित नहीं है बल्कि यह मनोरंजन का साधन बन गया है. और जब बात क्रिकेट की हो तो क्या कहना. आधुनिक क्रिकेट को ‘क्रिकेटेनमेंट’ की उपाधि देना गलत नहीं होगा. क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता ने इसे मनोरंजन का नया साधन बना दिया है.
आज क्रिकेट के सिर्फ नए प्रारूप और नियम से ही नहीं बल्कि कई चैट शो और इंटरव्यू के जरिए क्रिकेटर्स लोगों का मनोरंजन करते हैं. कुछ ऐसी ही कोशिश की है लाइफस्टाइल चैनल लिविंग फूड्ज ने. इस चैनल पर पिछले महीने शुरू हुए चैट शो ‘टेस्ट मैच’ (Taste Match) क्रिकेटर्स की जिंदगी से जुड़ी कई राज खोल रहा है.
भारत के बेहद पसंदीदा स्पोर्ट्स आइकॉन संदीप पाटिल ने ‘टेस्ट मैच’ के जरिये टीवी पर डेब्यू किया था. शो का टैगलाइन ‘खिलाड़ी वही खेल नया’ शो के साथ पूर्ण न्याय करता है. इस शो में आपको आपके पसंदीदा खिलाड़ी का मजेदार और रोमांचक अंदाज देखने मिलता है. ‘टेस्ट मैच’ के जरिये आप उनके और करीब पहुंच जाते हैं. क्रिकेटर्स अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात साझा करते हैं जैसे उनकी पसंदीदा डिश, मोस्ट मेमोरेबल मोमेंट, क्रिकेट करियर आदि.
टेस्ट मैच में संदीप के साथ कई क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हुए. हाल ही में पाटिल ने इरफान पठान, हरभजन सिंह, अजय जडेजा, रोहित शर्मा जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी से बातचीत की और उनसे जुड़ी रोचक बातें बताई. आइए आपको बताते हैं इन दिग्गजों की जिंदगी से जुड़ी कई अनकही पहलुओं के बारे में.