एक कहावत है कि पंखों से नहीं हौंसलों से उड़ान भरी जाती है इसे सच कर दिखाया एक फैक्ट्री वर्कर के बेटे ने. अपने हुनर के दम पर एक फैक्ट्री वर्कर का बेटा आज आईपीएल में एंट्री मारकर शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गया. हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज नाथू सिंह की जो आईपीएल की नीलामी में करोड़पति हो गए. मुंबई इंडियंस टीम ने नाथू सिंह को तीन करोड़ बीस लाख में खरीदा.

3.2 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा
आईपीएल की नीलामी ने इस परिवार को मालामाल कर दिया. महज सात हजार महीने कमाने वाला ये पिता खुशियों से फूला नहीं समा रहा. इसी घर का बेटा आईपीएल में विकेट की गिल्लियां उड़ाएगा. गेंदबाज नाथू सिंह को आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस ने करोड़ों कीमत देकर खरीदा है. आईपीएल सीजन नाइन के लिए मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज नाथू सिंह को 3.2 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है.

मजदूर का बेटा IPL-9 का हीरो
वैसे तो नाथू सिंह का परिवार सीकर में रहता है लेकिन पिता भारत सिंह जयपुर की वायर फैक्ट्री में काम करते हैं लिहाजा पूरा परिवार जयपुर में रहता है. घर के हालात इस कदर हैं कि इसमें सिर्फ और सिर्फ बेटे की कामयाबी के मेडल दिख रहे है. अब जब आईपीएल नीलामी में बेटा को तीन करोड़ बीस लाख रुपए में खरीद लिया गया तो मां-पिता और दादा पूरा परिवार खुश हो गया. तेज गेंदबाज नाथू सिंह की इस खुशी में शरीक होने के लिए पास पड़ोस के लोग भी शरीक हो गए. ढोल नगाड़े बजाने लगे. नाथू सिंह को फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...