भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को 10वें सालाना ईएसपीएन क्रिकइंफो पुरस्कारों में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया. कोहली ने भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए पिछले साल 12 टेस्ट में से नौ में जीत दिलाई.

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 198 गेंद में 258 रन की शानदार पारी के लिए टेस्ट में साल का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन करने का पुरस्कार जीता. स्टोक्स के साथी स्टुअर्ट ब्रॉड के तीसरे टेस्ट में 17 रन देकर 6 विकेट चटकाने वाले प्रदर्शन ने इंग्लैंड के लिए सीरीज में जीत सुनिश्चित की जिसकी बदौलत उन्हें लगातार दूसरे साल भी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज चुना गया.

पूर्व महान क्रिकेटरों, ईएसपीएन क्रिकइंफो के वरिष्ठ संपादकों, लेखकों और वैश्विक संवाददाताओं की स्वंतत्र ज्यूरी ने विजेताओं का चयन किया जिसमें इयान चैपल, माहेला जयवर्धने, रमीज राजा, ईसा गुहा, सम्बित बाल, कर्टनी वॉल्श, मार्क बुचर और साइमन टफेल शामिल हैं.

सेंचुरियन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्विंटन डि कॉक की 178 रन की पारी किसी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है और इसे वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजी प्रदर्शन चुना गया.

रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण को वनडे में साल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया, उन्होंने गुयाना में ट्राई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 रन देकर छह विकेट चटकाए थे.

कालोर्स ब्रैथवेट टी-20 में साल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गए, उन्होंने कोलकाता में विश्व टी-20 फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 34 रन बनाए जिसमें उन्होंने अंतिम ओवर में लगातार चार चौके जड़कर वेस्टइंडीज को मैच में जीत दिलाई.

बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टी-20 में साल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाला आंका गया, उन्होंने कोलकाता में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टी-20 के दौरान 22 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...