टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा बीमार होने के कारण भारत के 500वें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. 27 साल के इशांत चिकनगुनिया से ग्रस्त हैं. बता दें कि देश की राजधानी में इस समय चिकनगुनिया का कहर फैला हुआ है. ये इंडियन फास्ट बॉलर दिल्ली के ही रहने वाले हैं.

भुवनेश्वर-शमी संभालेंगे जिम्मेदारी

ये फास्ट बॉलर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के ओपनिंग मैच में नहीं खेलेंगे. खबरों की मानें तो इशांत शर्मा के विकल्प की अभी किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी मेजबान टीम की ओर से नई बॉल की जिम्मेदारी संभालेंगे.

कौन हो सकता है विकल्प?

इशांत की जगह कौन हो सकता है शामिल? मैच में भुवी और शमी पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. एक और विकल्प यह है कि विराट कोहली फास्ट बॉलर के रूप में उमेश यादव को शामिल कर सकते हैं.

पिछले कुछ वर्षों से भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे इशांत ने अब तक भारत की तरफ से 72 टेस्ट मैचों में 36.71 की औसत से 209 विकेट लिये हैं. उन्होंने हाल के वेस्टइंडीज दौरे में चार टेस्ट मैचों में आठ विकेट लिये थे. इशांत भारतीय टीम के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो फिटनेस के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं. न्यूजीलैंड की टीम हालांकि फिटनेस मामलों से जूझ रही है.

वहीं न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशाम पसली की चोट के कारण कानपुर टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे जबकि तेज गेंदबाज टिम साउथी टखने की चोट की वजह से पिछले सप्ताह ही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गये थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...