एसोसिएशन फुटबॉल जिसे आमतौर पर सिर्फ फुटबॉल कहा जाता है, दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. यह एक सामूहिक खेल है और इसे ग्यारह खिलाड़ियों के दो दलों के बीच खेला जाता हैं. यदि दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले और सबसे लोकप्रिय खेलों की बात की जाए तो यह फुटबॉल ही है.

तो आइए जानते है फुटबॉल से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स…

1. फुटबॉल का खेल 476 B.C. के करीब चीन में शुरू हुआ था. वे इसे कुजू खेल कहते थें. ये दुनिया का सबसे ज्यादा खेला और देखा जाने वाला खेल है.

2. प्रोफेशनल फुटबॉल की शरुआत 31 अगस्त, 1895 को हुई थी. यह मैच लैटरोब (Latrobe) और जीन्नेट (Jeannette) के बीच खेली गई थी.

3. दुनियाभर की 80% से ज्यादा फुटबॉल सिर्फ पाकिस्तान में बनती हैं. यहां पर हैंडमेड फुटबॉल बनाई जाती हैं.

4. फुटबॉल के खेल को केवल अमेरिका और कनाडा में सॉकर कहा जाता है. जबकि दुनियाभर में इसे फुटबॉल कहते हैं.

5. साल 1950 के विश्वकप में भारतीय टीम को इस प्रतियोगिता से बाहर निकाल दिया गया था. वजह जान आप भी हैरान हो जाएंगे. खिलाड़ियों के पास जूते नहीं होने की वजह से उन्हें विश्वकप से निकाल दिया गया था.

6. सिंगल मैच में किसी एक खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा 16 गोल हैं. दिसंबर, 1942 में फ्रांस के स्टीफन स्टेनिस ने रेसिंग क्लब डी लेंस की तरफ से खेलते हुए ये कारनामा किया था.

7. फुटबॉल के खेल को केवल अमेरिका और कनाडा में सॉकर कहा जाता है. जबकि दुनियाभर में इसे फुटबॉल कहते हैं.

8. प्रोफेशनल फुटबॉल का साइज बीते 120 सालों से एक जैसा है. इसका साइज 28 इंच परिधि वाला और वजन करीब 450 ग्राम है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...